बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के घर पर बीते गुरुवार को आयकर विभाग (IT) ने छापेमारी की। इस छापेमारी से बॉलीवुड गलियारों में हलचल तेज हो गई। वहीं कंगना रनौत ने आयकर विभाग की इस छापेमारी को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक न्यूज पोर्टल की खबर का लिंक शेयर करते हुए लिखा “आयकर विभाग का दावा है कि उनके फोन्स का डाटा साफ कर दिया गया है, मनी लॉन्डरिंग और इसके हिस्सेदारों की भागीदारी का आंकड़ा चौंकाने वाला हो सकता है।”
कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा है “मुझे तो पहले से ही शक था जब मैंने उन्हें महंगे राष्ट्रविरोधी विज्ञापनों के जरिए प्रवासी मजदूरों को उकसाते हुए देखा था। ” कंगना ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है “डाटा वापस प्राप्त किया जा सकता है लेकिन ये सब छोटे खिलाड़ी हैं, कोई बस कल्पना ही कर सकता है कि फिल्म इंडस्ट्री में आतंकवाद कितनी गहरी जड़ें जमाए हुए है और ये पैसे के लिए भारत को किस कदर तोड़ रहे हैं, सरकार को सभी के लिए एक अच्छा उदाहरण पेश करना चाहिए, वे आतंकवाद के लिए इस देश के टुकड़े नहीं बेच सकते।”
IT department claims data from their phones has been wiped off, money laundering numbers and involvement of stakeholders can be shocking,I had my suspicions when I saw them provoke migrant labourers with some high budget anti India animation advertisements https://t.co/kjd8oJVmPv
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 5, 2021
Is it a coincidence that each and every stake holder of Phantom n Kwan has been accused by multiple woman of rape, molestation n harassment. If you don’t respect women,your very moral fibre is wrong, you are a born criminal ,industry killed #MeToo but look one can’t escape karma.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 5, 2021
बता दें तापसी पन्नू और उनकी कंपनी पर कुल दो केस हैं। जिनमें से एक 25 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का है और दूसरे में 5 करोड़ रुपए बतौर कैश प्राप्त किए थे। जबकि दूसरा केस फैन्टम फिल्म्स से जुड़ा है। इस मामले में फैन्टम फिल्म्स के शेयर धारकों द्वारा 600 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का आरोप लगाया है।
शादी की तैयारियों में जुटे ‘बिग बॉस 14’ के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य, जल्द लेंगे सात फेरे!