बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। कंगना के कई ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। वहीं कंगना ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गई हैं। इस बार कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को लेकर पीएम मोदी से ख़ास अपील की है। वैसे तो कंगना ट्विटर का जमकर इस्तेमाल करती हैं। वह किसी भी बात को ट्वीट के जरिए सबके सामने रखती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने इसे बंद करने की मांग कर दी है।
दरअसल, इस समय भारत सरकार ने ट्विटर को कई कड़ी चेतावनी दी हैं। इसी को देखते हुए समय कंगना रनौत ने भी पीएम मोदी से इसे बैन करने की मांग कर दी। जब भारत सरकार किसान आंदोलन को लेकर ट्विटर के रवैये पर सवाल खड़े कर रही है, तब कंगना ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने खास अपील की है।
कंगना ने पीएम मोदी को ट्वीट करते हुए लिखा हैं “प्रधानमंत्री जी, जो गलती महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान जी ने की थी, वो आप मत कीजिए। उस गलती का नाम है ‘माफी’, कितनी भी माफी मांग ले, माफ मत करना। ये वहीं लोग हैं जिन्होंने देश में गृहयुद्ध करवाने की साजिश रची है। #BanTwitterInIndia.
वैसे एक और ट्वीट में कंगना रनौत ने इस बात पर खुशी जाहिर की है कि अब ट्विटर को इंडिया में भारी नुकसान होता दिख रहा है। कंगना रनौत इससे पहले भी कई बार ट्विटर के बैन करने की बात कह चुकी हैं। एक्ट्रेस ट्विटर को चीनी कठपुतली तक बता चुकी हैं। उनकी नजरों में टिक टॉक की तरह ट्विटर की भी भारत से विदाई तय है।
प्रियंका चोपड़ा ने किया अपनी किताब में चौंकाने वाला खुलासा! “जब डायरेक्टर ने अंडरगार्मेंट्स…”
हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें: