बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस बनीं कंगना रनौत, पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक के लिए मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

ए एल विजय के निर्देशन में बनने वाली इस बयोपिक के लेखक के विजेंद्र प्रसाद हैं। पहले इस बयोपिक में ऐश्वर्या राय और विद्या बालन के काम करने की बात कही जा रही थी। लेकिन अंत में फिल्ममेकर्स ने बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत पर अपना भरोसा जताया है।

कंगना रनौत जयललिता के बबायोपिकमें आएँगी नजर ( फोटो इंस्टाग्राम )

कंगना रनौत बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग और बिंदास बोल के लिए जानी जाती हैं। कंगना रनौत ने ‘क्वीन’ और ‘मणिकर्णिका’ जैसी फिल्मों में लीड रोल करते हुए अपने दमदार एक्टिंग का परिचय दिया हैं। इन फिल्मों की सफलता के बाद कंगना रनौत अब साउथ की मशहूर अभिनेत्री और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बयोपिक में मुख्य भूमिका भी निभाएंगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ए एल विजय के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘थलावी’ के लिए कंगना रनौत को 24 करोड़ रुपये का ऑफर मिला है।

साउथ की मशहूर अभिनेत्री और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की ये बायोपिक दो भाषाओं में बनेगी। तमिल में इस बयोपिक का नाम ‘थलावी’ और हिंदी में इसका नाम ‘जया’ रखा गया है। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने बीते शनिवार 23 मार्च को अपना 32वां जन्मदिन मनाया। जन्मदिन के मौके पर कंगना रनौत ने बताया की वह तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री की बयोपिक में काम करेंगी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कंगना रनौत ने तमिल और हिंदी में बनने वाली इस बयोपिक के लिए फिल्ममेकर्स के साथ 24 करोड़ एग्रीमेंट को साइन किया है। इस रिपोर्ट के अनुसार कंगना रनौत किसी भी साउथ प्रोजेक्ट के लिए सबसे ज्यादा फीस पाने वाली बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री बन गई हैं।

ए एल विजय के निर्देशन में बनने वाली इस बयोपिक के लेखक के विजेंद्र प्रसाद हैं। पहले इस बयोपिक में ऐश्वर्या राय और विद्या बालन के काम करने की बात कही जा रही थी। लेकिन अंत में फिल्ममेकर्स ने बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत पर अपना भरोसा जताया है। फिल्ममेकर्स का मानना है की इस अभिनेत्री का स्टारडम जयललिता की बयोपिक को पूरे भारत में सफल बनाने में काफी कारगर साबित होगा।

कंगना रनौत इन दिनों फिल्म ‘मेन्टल है क्या’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसे एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं। इस फिल्म में कंगना रनौत के साथ राजकुमार राव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। प्रकाश कोवालमुडी के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म इस साल 24 मई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।

वीडियो में देखिए कंगना रनौत का इंटरव्यू …

रत्नेश मिश्रा :बचपन से ही इंजीनियर बनने का सपना था. इसे पूरा करने के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, लेकिन खबरों के प्रति ललक ने जर्नलिस्ट बना दिया. बीटेक के बाद जर्नलिज्म किया. उसके बाद अब पत्रकारिता में ही मन रम गया है.