मणिकर्णिका फिल्म को मिलना चाहिए नेशनल अवॉर्ड, नहीं मिला तो जरूर उठेंगे सवाल- कंगना रनौत

कंगना रनौत अपनी बायोपिक बनाना चाहती थी जिस पर काम भी शुरू हो गया था, लेकिन जब उन्हें जयललिता की बायोपिक में काम करने का मौका मिला तो उन्होंने अपनी बायोपिक का आइडिया छोड़ दिया।

  |     |     |     |   Published 
मणिकर्णिका फिल्म को मिलना चाहिए नेशनल अवॉर्ड, नहीं मिला तो जरूर उठेंगे सवाल- कंगना रनौत
कंगना रनौत ने मनाया अपना जन्मदिन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शनिवार को अपना 32वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर कंगना रनौत ने मीडिया से अपनी आने वाली फिल्म ‘थलाइवी’ पर बातचीत की। विजय के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘थलाइवी’ साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की बायोपिक है। यह फिल्म तमिल और हिंदी, दोनों भाषाओं में बनेगी। इस फिल्म में कंगना रनौत दिवंगत जे. जयललिता का किरदार निभाएंगी।तमिल में यह फिल्म ‘थलाइवी’ और हिंदी में ‘जया’ के नाम से रिलीज होगी।इसके साथ साथ बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने नेशनल अवॉर्ड को लेकर भी अपनी बात रखी।

कंगना रनौत ने मुंबई में अपने जन्मदिन के मौके पर मीडिया से बात करते हुए कई मुद्दों पर खुलकर बात की। कंगना रनौत ने कहा ‘मैं हमेशा से क्षेत्रीय फिल्में करना चाहती थी। जब हम साउथ में जाते हैं तो देखते हैं कि वहां के लोग सिर्फ साउथ की फिल्मों को ज्यादा पसंद करते हैं। साउथ का एक बड़ा हिस्सा हमारी इस इंडस्ट्री से अभिन्न है, इसलिए मैं हमेशा से साउथ में कोई अच्छी फिल्म करना चाहती थी।’

कंगना रनौत ने आगे कहा, ‘मैं अपनी बायोपिक बनाना चाहती थी जिस पर काम भी शुरू हो गया था, लेकिन जब मुझे जयललिता की बायोपिक में काम करने का मौका मिला तो मैंने अपनी बायोपिक का आइडिया छोड़ दिया।’ कंगना रनौत ने दावा करते हुए कहा, ‘पूर्व सीएम जयललिता के संघर्ष और मेरे जीवन के संघर्ष में काफी समानता है, लेकिन उनके जीवन की उपलब्धियां मुझसे बहुत ज्यादा है।’

कंगना रनौत ने देश की राजनीति और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी खुलकर बात की।अभिनेत्री ने कहा, ‘हमारा वोट बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके सही इस्तेमाल से देश की प्रगति को एक नई दिशा मिलती है। हम हमेशा चीजों को लेकर शिकायत करते हैं, कभी भी मांग नहीं करते हैं। हमें इस धारणा को बदलना चाहिए। हमें नेताओं के प्रति शिकायत न करके उनसे अपनी जरूरत की मांग करनी चाहिए।’

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने नेशनल अवॉर्ड को लेकर भी अपनी बात रखी। कंगना के कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि मेरी फिल्म मणिकर्णिका के लिए मुझे नेशनल अवॉर्ड मिलेगा। मुझे नहीं लगता है कि मैंने इस फिल्म में जैसा अभिनय किया है, कोई और उससे बेहतर कर पाएगा। अगर मेरे अलावा किसी और को ये अवॉर्ड दिया जाता है तो मैं समझूंगी की ये गलत हुआ।’

वीडियो में देखिए कंगना रनौत का इंटरव्यू

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रत्नेश मिश्रा

बचपन से ही इंजीनियर बनने का सपना था. इसे पूरा करने के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, लेकिन खबरों के प्रति ललक ने जर्नलिस्ट बना दिया. बीटेक के बाद जर्नलिज्म किया. उसके बाद अब पत्रकारिता में ही मन रम गया है.

ratnesh.mishra@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply