बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ इस साल 25 जनवरी को रिलीज हुई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। यह झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित एक बायोपिक फिल्म है। इस फिल्म में कंगना रनौत ने रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया है। इस बायोपिक की सफलता के बाद क्वीन कंगना एक और बायोपिक में काम करते हुए नजर आनेवाली हैं। प्राप्त जानकरी के मुताबिक अनुसार कंगना रनौत महान तमिल एक्ट्रेस और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बयोपिक में काम करते हुए नजर आएंगी। इस फिल्म को ए एल विजय डायरेक्ट करेंगे और फिल्म का नाम ‘थलावी’ होगा।
कंगना रनौत जो अपने दमदार अभिनय के साथ-साथ अलग-अलग किरदार में हमेशा नजर आती हैं। इस बार कंगना रनौत तमिलनाडु की मशहूर मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। एक फिल्म क्रिटीक ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि कंगना रनौत ने ‘थलावी’ नाम की इस फिल्म में दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार के लिए हामी भर दी है।
कंगना रनौत इससे पहले इस साल 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘मणिकर्णिका क्वीन ऑफ झांसी’ में दिखाई दी थी। इस फिल्म का निर्देशन सयुंक्त रूप से कृष और कंगना रनौत ने किया था। रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित इस फिल्म में कंगना रनौत के साथ अंकिता लोखंडे और अतुल कुलकर्णी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के रिलीज से पहले 18 जनवरी को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के लिए राष्ट्रपति भवन में ‘मणिकर्णिका’ की स्पेशल स्क्रीनिंग भी की गई थी।
कंगना रनौत इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘मेन्टल है क्या’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। प्रकाश कोवालमुडी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में कंगना रनौत के साथ राजकुमार राव ने स्क्रीन शेयर किया है। एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म ‘मेन्टल है क्या’ इस साल 24 मई को रिलीज होगी।
वीडियो में देखिए कंगना रनौत का इंटरव्यू…