Kangana Ranaut ने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर किया पोस्ट, बताई रिलीज़ डेट …

अपने एक्टिंग के साथ बेबाक बयानों के लिए जाने जानी वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की हाल ही में फिल्म ‘धाकड़’ रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप हो गई। जानकारी के अनुसार, इस फिल्म ने मात्र आठ दिनों में 03 करोड़ का ही कलेक्शन किया था। वही अब कंगना (Kangana Ranaut) अपनी दूसरी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की तैयारी में लग गई हैं। कंगना (Kangana Ranaut) ने अपनी अपकमिंग फिल्म में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के दौरान लागू हुए ‘इमरजेंसी’ कि स्थिति को बड़े पर्दे पर उतारने की कोशिश में है। इस बीच कंगना (Kangana Ranaut) ने ‘इमरजेंसी’ के किस्से का एक छोटा सा नोट अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं।

शेयर किया पोस्ट :

बता दें, आज ही के दिन 25 जून 1975 को इमरजेंसी की घोषणा की गई थी। वही आज कंगना (Kangana Ranaut) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया हैं। जिसमे उन्होंने साल 1975 के अखबार के पहले पन्ने की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘ ये दुनिया के हाल के इतिहास की सबसे नाटकीय घटनाएँ थीं। आज घोषित किए गए आपातकाल का क्या कारण था और क्या इसके परिणाम थे।”। उन्होंने लिखा, “इस समय में केंद्र में दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिला थी। यह अपने आप में एक भव्य पैमाने की महाकाव्य फिल्म की हकदार है। तो अगले साल #इमरजेंसी के साथ सिनेमाघरों में मिलते हैं।” कंगना (Kangana Ranaut) ने इस पोस्ट के माध्यम से बता दिया कि उनकी अपकमिंग फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी।

इस फिल्म में आएंगी नजर :

बता दें, फिल्म ‘इमरजेंसी’ दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म अगले साल तक रिलीज़ होने कि तैयारी में हैं। वही इसके अलावा कंगना (Kangana Ranaut) फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरू’ में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में कंगना के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर मुख्य भूमिका में होंगे।

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.