कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने वादे के मुताबिक़ आज मुंबई पहुँच गई हैं। वहीं जब कंगना मुंबई पहुंची तो एयरपोर्ट पर काफी संख्या में शिवसेना (Shivsena) और करणी सेना के कार्यकर्ता भी नजर आए। जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच कंगना रनौत एयरपोर्ट से बाहर निकलीं। इसके बाद कंगना ने कई वीडियो शेयर की हैं। जिसमें आप देख सकते हैं कि बीएमसी ने किस तरह से उनके ऑफिस को बुरी तरह से तोड़ा है। इतना ही नहीं कंगना ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को भी अपने वीडियो के माध्यम से एक सन्देश दिया है।
मुंबई पहुंचकर कंगना ने अपने वीडियो में उद्धव ठाकरे पर सीधा हमला बोला है। BMC की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। सबका वक्त एक जैसा नहीं रहता। कंगना ने अपने वीडियो में यह भी कहा कि वह केवल राम मंदिर ही नहीं बल्कि अब कश्मीर पर भी फिल्म बनाएंगी।
तुमने जो किया अच्छा किया 🙂#DeathOfDemocracy pic.twitter.com/TBZiYytSEw
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
मुंबई एयरपोर्ट से निकलने के बाद कंगना रनौत बांद्रा स्थित अपने घर पहुंच गई हैं। घर के आस-पास के इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गए हैं। जिस तरह से कंगना ने वीडियो शेयर किया है उसे देखकर तो यही लग रहा है कि यह मामला आगे भी बढ़ सकता है।
#DeathOfDemocracy pic.twitter.com/pbLleNulYa
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
#DeathOfDemocracy pic.twitter.com/cpv0A1TJjy
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
#DeathOfDemocracy pic.twitter.com/JVj3VN40x3
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
#DeathOfDemocracy pic.twitter.com/Ts5GP9deOh
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
वहीं दूसरी तरफ कंगना के बाबर की सेना वाले बयान पर संजय राउत (Sanjay Raut) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हम बाबरी गिराने वाले हैं। BMC ने जो भी कार्रवाई की है वह कानून के तहत की है।
कंगना रनौत के ऑफिस में BMC की तोड़फोड़ पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक