हाल ही में फोर्ब्स इंडिया (Forbes India) ने उनके इनकम के अनुसार टॉप 100 सेलिब्रिटीज के लिस्ट ज़ाहिर की गई थी। इस लिस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम सबसे पहले आया, सलमान खान (Salman Khan) दुसरे नंबर आये थे। हालाँकि, विराट कोहली नंबर 1 पोजीशन पर आये इस वजह से वह बहुत चर्चा में रहे। वहीँ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने कंट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में रही। इस टॉप 100 सेलेब्रिटी लिस्ट में कंगना 70वें पोजीशन पर हैं। उनकी नेट कमाई 17.5 करोड़ तक बताया गया हैं।
जैसे ही फोर्ब्स इंडिया ने लिस्ट ज़ाहिर कि, कंगना की बहन रंगोली ने मैगज़ीन को फ्रॉड कहा। रंगोली ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कि है जहां उन्होंने फोर्ब्स को चैलेंज किया है और कहा कि उन्हें इस विश्लेषण का प्रूफ़ दे। और यह भी कहा हैं की अगर वह गलत साबित हुई तो वह सबके सामने वह उनसे माफ़ी मांग को तैयार है।
Yeh @forbes_india ek number ka fraud hai, I openly challenge them to prove even one celebrity income they have printed in their magazine, sab PR hai, Kangana pays more tax than her entire income mentioned in the poll… (contd)
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) December 19, 2019
हालाँकि मैगज़ीन ने अपनी चुप्पी बनाई हुई है, कंगना ने मैगज़ीन को लीगल नोटिस भी पोस्ट की है। रंगोली ने ट्विटर अकाउंट पर लीगल नोटिस की तस्वीर शेयर कि है।
Dear @forbes_india our legal team has sent this notice to you, we haven’t received a reply yet, please tell us what are your sources and how come you claim to know Kangana’s income and financial worth, please reply fast or face the consequences 🙏 pic.twitter.com/7XttYh9lSJ
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) December 29, 2019
पहले भी, रंगोली ने कहा था कि जितना लिस्ट दिखाया गया हैं उससे कई ज़्यादा कंगना टैक्स भर्ती है। यह पहली बार नहीं हैं जब रंगोली ने इतने आराम से किसी चींज पर अपनी आवाज़ उठाई हो। रंगोली हमेशा ही बॉलीवुड सेलिब्रिटी तापसी पन्नू, करण जोहर, आलिया भट्ट और फोर्ब्स इंडिया उनके रडार पर हैं।
कंगना रनौत ने (Women Empowerment) के बारे में कहीं ये बात, देखें वीडियो