बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) आये दिन अपने ट्वीट के जरिये कंट्रोवर्सी में फंस जाती हैं। दुनिया में चल रहे हर मुद्दों पर उनको अपनी राय देनी होती हैं। रंगोली एक बार फिर बॉलीवुड सेलब्रिटीज़ पर निशाना साधा हैं। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज जो जेएनयू के समर्थन पर उतरी हैं उनको अपने ट्वीट के जरिये भला बुरा कह रही है।
अपने ट्वीट में रंगोली कहती हैं कि ‘ये एक सच्चाई है कि एक-दो दशक पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री को अंडरवर्ल्ड डॉन चलाया करते थे। वे खुले तौर पर सभी से पैसे वसूलते थे, महिलाओं को उनके साथ सोने के लिए फोर्स किया जाता था और जो लोग इन माफिया के खिलाफ आवाज उठाते थे उन्हें खुलेआम शूट कर दिया जाता था।”
Chillar movie mafia ke talve chaat te hain, movie mafia ke bhakt bante hain, 100 rupey keliye lait jaate hain, kahin bhi nachalo in bhaand ko, yeh humein seekhayenge desh kaise chalana hai…
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) January 7, 2020
आगे कहती है- “उन लोगों के खिलाफ इन लोगों ने कुछ भी नहीं बोला। बॉलीवुड की इस बेवकूफी को सारा देश जानता है। इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत और आमिर खान जैसे ही कुछ सेलिब्रिटीज हैं जिनका पूरा ध्यान बॉलीवुड इंडस्ट्री की प्रतिष्ठा को बचाने पर केंद्रित है।”
(Contd)…. these Bhands never did protests against them, whole nation mocks this stupid Bollywood, only handful of people like Mr Amitabh Bachchan, Aamir Khan ji and Kangana focused on bringing dignity to this profession.
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) January 7, 2020
”बॉलीवुड एक छोटा गटर है। यहां पर कला के नाम पर सबसे ज्यादा रेप, हैरेसमेंट, सेक्सिजम, अंडरवर्ल्ड ब्लैक मनी और आउटसाइडर्स को प्रताड़ित किया जाता है। इस जगह पर फिल्मों के नाम पर धर्म को नष्ट किया जाता है। ये चिल्लड़ बताएंगे देश कैसे चलता है। चिल्लड़ मूवी माफिया के तलवे चाटते हैं, मूवी माफिया के भक्त बनते हैं, 100 रुपए के लिए अपना ईमान बेच देते हैं, कहीं भी नचा लो इन्हें, ये हमें सिखाएंगे देश कैसे चलाना है’,’ रंगोली ने कहा।
Bollywood is a little gutter, yahan sabse zayada rapes harassment, sexism, underworld black money, outsiders bullying & most atrocious things in the name of art happen, iss jagah pe filmon ke naam pe Dharam ko nasht kiya jata hai, yeh chillar batayenge desh kaise chalta hai 👏👏
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) January 7, 2020
JNU के समर्थन में सुशांत सिंह, अनुराग कश्यप, विशाल भारद्वाज, दीया मिर्जा, ऋचा चड्ढा और तापसी पन्नू जैसे कलाकार सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं और अब इसमें दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल हो चुका है।
हिंदी रश की ताजा वीडियो देखें :