कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर भी कंगना आम मुद्दों पर जमकर प्रतिक्रिया देती हैं। अब ओटीटी कंटेंट और इसे परोसने वाले प्लेटफॉर्म्स पर कंगना ने जोरदार हमला बोला है। कंगना ने कंटेंट की गुणवत्ता पर सवाल उठाते इनकी तुलना अश्लील साइट्स से कर दी। वहीं कंगना ने कगंना ने Eros Now की नवरात्रि को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर जोरदार रिएक्शन दिया है।
ट्विटर पर #BoycottErosNow ट्रेंड भी हो रहा है। हालांकि, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने भारी विरोध के बाद माफ़ी मांगते हुए पोस्ट डिलीट कर दीं। तस्वीरों में रणवीर सिंह, सलमान ख़ान और कटरीना कैफ़ की फोटो का यूज करते हुए नवरात्रि और डांडिया को लेकर मीम्स बनाये गये थे।
कंगना रनौत ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा हैं ‘हमें सिनेमा का संरक्षण एक सामुदायिक दृश्य माध्यम के तौर पर करना चाहिए। निजी तौर पर देखने के लिए कंटेंट को कामुक बनाना और कला का डिजिटाइजेशन करना, सिनेमाघरों में बड़ी तादाद में दर्शकों को आकर्षित करने से ज़्यादा आसान है। सभी स्ट्रीमिंग माध्यम अश्लील साइट्स से अधिक कुछ नहीं। शर्मनाक।’
ओटीटी कंटेंट को लेकर कंगना रनौत आगे टिप्पणी करते हुए लिखती हैं ‘यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट उत्तेजित करने वाला है। उनके लिए कामुक, हिंसक और दर्शक की कामुकता को बढ़ाने वाला कंटेंट बनाना ज़रूरी है। उनकी टीमों से साफ़-सुथरा कंटेंट स्वीकृत करवाना बहुत मुश्किल है। और यह सिर्फ़ स्ट्रीमिंग माध्यमों का दोष नहीं है। जब आप हेडफोन लगाकर अपने एकांत में कंटेट देखते हो तो आपको सिर्फ़ तात्कालिक संतुष्टि चाहिए होती है। फ़िल्मों को पूरे परिवार, बच्चों और दोस्तों के साथ देखना ज़रूरी है। बुनियादी तौर पर यह सामुदायिक अनुभव होना चाहिए।’
Neha Kakkar Rohanpreet Wedding: नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत के संग शेयर की ये खूबसूरत फोटोज़,देखें