एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। वह किसी पर भी निशाना साधने से चूकती नहीं हैं। कंगना रानत बेबाकी से ट्विटर पर प्रतिक्रिया देती हैं और अपना पक्ष रखती हैं। इसी के चलते कंगना कई बार ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गई हैं। लेकिन बुधवार को कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से प्रतिबंधित किया गया।
इसके बाद कंगना रनौत ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ने ट्विटर के सीईओ जैक को टैग करते हुए उन लोगों को करारा जवाब भी दिया है। बता दें कि ट्विटर पर #SuspendKanganaRanaut ट्रेंड भी कर रहा है।
कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा ‘लिबरल अब उनके चाचा जैक के पास जाकर रोने लगे और मेरे अकाउंट को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कराया। वो लोग मुझे धमका रहे हैं। मेरा अकाउंट/ वर्चुअल आईडेंटिटी कभी भी देश के लिए शहीद हो सकती है। मगर मेरा रीलोडेड देशभक्त वर्जन फिल्मों के जरिए वापस आएगा। तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी।’
बता दें हाल ही में कंगना रनौत ने वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर मच रहे हंगामे पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। कंगना ने ‘तांडव’ के बारे में चर्चा करते हुए एक ट्वीट के जवाब में लिखा ‘क्योंकि भगवान श्री कृष्ण ने भी शिशुपाल की 99 गलतियों को माफ किया था… पहले शांति फिर क्रांति…इनका सिर कलम करने का वक्त आ गया है… जय श्री कृष्ण।’ कंगना के इस ट्वीट को काफी लोगों ने ट्विटर को रिपोर्ट किया था।
Bigg Boss 14: राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक के बीच आई हाथापाई की नौबत! खाने को तरसीं राखी सावंत