‘अयोध्या राम मंदिर केस’ पर बेस्ड होगी कंगना रनौत की अगली फिल्म, बॉलीवुड की क्वीन इस भूमिका में होंगी, पढ़ें डिट

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली (Rangoli) ने ट्विटर पर अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम 'रानी आफ झाँसी' ( Rani Of Jhansi) को रिवील किया है। उनका फर्स्ट प्रोजेक्ट 'अपराजिता अयोध्या' (Aparajitha Ayodhya) अगले साल शुरू होने वाला है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में अनाऊंस किया था कि वे जल्द ही अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू करने वाली है। उन्होंने ये भी जानकारी दी थी कि वे सिर्फ फ़िल्में प्रोड्यस करने वाली है। उनका एक्टिंग का कोई भी इरादा नहीं है।

कल यानी मंगलवार को कंगना की बहन रंगोली (Rangoli) ने ट्विटर पर अपने प्रोडक्शन हॉउस का नाम शेयर कर के इस की जानकारी दी। उन्होंने इस प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘रानी आफ झाँसी’ बताया।

रंगोली लिखती है-‘कंगना का फर्स्ट प्रोडक्शन ‘राम मंदिर’ के टॉपिक पर है,भक्ति की भावना को सेलिब्रेट कर रहे है, जल्द ही कास्टिंग शुरू होगी।’

मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक,कंगना अपने फर्स्ट प्रोडक्शन के लिए बिलकुल तैयार है।

इस मूवी का टाइटल है-‘अपराजिता अयोध्या’ (Aparajitha Ayodhya) जिसका शूट अगले साल से शुरू होने वाला है। ये फिल्म एक ‘अयोध्या कोर्ट केस’ पर बेस्ड होगी। जिसका फैसला हाल ही में 9 नवंबर को आया है।

आपको बता दें कि इस फैसले के मुताबिक, 2.77 एकड़ की जमीन सरकारी ट्रस्ट को राम मंदिर बनाने के लिए दी जाएगी और बाकी कि 5 एकड़ ‘सुन्नी वक्फ बोर्ड’ (Sunni Waqf Board) को मस्जिद बनाने के लिए दी गई है।

मुंबई मिरर से बातचीत के दौरान कंगना ने बताया कि ‘राम मंदिर डिस्प्यूट काफी सालों से न्यूज़ में था, एक चाइल्ड जो 1980 में पैदा हुआ होगा वो अयोध्या का नाम नेगेटिव अंदाज़ में सुनते हुए बड़ा हुआ होगा, अयोध्या केस ने इंडियन पॉलिटिक्स का चेहरा ही बदल दिया है। सरकार के इस फैसले ने भारत की सेकुलर स्पीरिटी को देखते हुए इस विवाद को ख़तम किया है।’

उन्होंने कहा कि अपराजिता अयोध्या में अलग बात ये है कि ये एक शख्स के नॉन-बिलिवर से बिलिवर बनने तक की जर्नी है। इसमें उनके सफर की परसनल झलक भी है। इसलिए उन्होंने इस टॉपिक को चुनने का फैसला किया।

हिंदी रश में देखें कौन है यामी गौतम का पहला क्रश?