बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangna Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) अपने बयानों को लेकर अक्सर मीडिया की सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। अब रंगोली एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। रंगोली का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। इसके पीछे बताया जा है कि हाल ही में रंगोली चंदेल ने कई ऐसे ट्वीट किए थे, जो ट्विटर को पसंद नहीं आए। इससे पहले रंगोली को अकाउंट सस्पेंड करने की चेतावनी भी दी गई थी।
हाल ही में उत्तर-प्रदेश के मुरादाबाद के नवाबपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संदिग्ध मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए डॉक्टरों और पुलिस की टीम पहुंची थी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस और डॉक्टरों की टीम पर हमला कर दिया। इस मामले को लेकर कंगना की बहन रंगोली ने एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट को लेकर रंगोली को चेतावनी भी दी गई थी। ये ट्वीट ट्विटर के नियमों के विरुद्ध है। ट्वीट को कई लोगों ने मुंबई पुलिस को भी कार्रवाई के लिए टैग किया था। रिपोर्ट के मुताबिक रंगोली के इस ट्विट के बाद ही उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया।
ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद रंगोली ने अपनी बात रखी है। रंगोली ने अपने बयान में कहा ‘ट्विटर एक अमेरिकन प्लेटफॉर्म है। यह पूरी तरह पक्षपाती और भारत के खिलाफ है। यदि आप हिंदू भगवानों का मजाक उड़ा सकते हैं। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को आतंकवादी कह सकते है, लेकिन अगर आप उन लोगों के बारे में कुछ बोलोगे, जो हेल्थ वर्कर्स और पुलिस फोर्स पर पत्थर फेंकते हैं तो आपका एकाउंट सस्पेंड कर दिया जाएगा।’