दिया मिर्जा और साहिल सांघा के तलाक की वजह बनी हैं कनिका ढिल्लो? फिल्म राइटर ने दिया जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा (Dia Mirza) अपने पति साहिल सांघा (Sahil Sangha) से अलग हो चुकी हैं। साहिल का नाम जजमेंटल है क्या फिल्म की राइटर कनिका ढिल्लो (Kanika Dhillon) के साथ जोड़ा जा रहा है।

दिया मिर्जा के पति साहिल सांघा के साथ अफेयर की खबरों पर कनिका ढिल्लो ने जवाब दिया है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा (Dia Mirza) ने बीते गुरुवार पति साहिल सांघा (Sahil Sangha) से अलग होने की जानकारी दी। ‘जजमेंटल है क्या’ की राइटर कनिका ढिल्लो (Kanika Dhillon) ने भी उसी दिन अपने पति प्रकाश कोवेलामुदी (Prakash Kovelamudi) से अलग होने का फैसला किया। जिसके बाद कनिका और साहिल के बीच अफेयर होने की खबरें फैलने लगीं। अब कनिका ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।

कनिका ढिल्लो ने इस बारे में सफाई देते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘हंसने योग्य, घिनौना और गैर-जिम्मेदाराना। काल्पनिक कहानियां लिखना मेरा काम है। क्या टैबलॉयड्स थोड़ा बहुत जिम्मेदार हो सकते हैं। सिर्फ इसलिए कि दो खबरें एक ही समय में सामने आई हैं, इसलिए इनको जोड़ा नहीं जा सकता। ये कोई ठीकरा नहीं है। मैं अपनी पूरी जिंदगी में दिया और साहिल से नहीं मिली हूं। कृपया कर ये सब बंद करें और हमें फिर से काम पर वापस जाने दें।’

फिल्म राइटर कनिका ढिल्लो ने यह ट्वीट किया है…

बताते चलें कि एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि दिया मिर्जा और साहिल सांघा का रिश्ता पिछले एक महीने में बदला है। दोनों ही अपने-अपने कामों में व्यस्त हैं। साहिल जॉइंट प्रोडक्शंस को लेकर बिजी हैं, तो दिया एक शो की शूटिंग में व्यस्त हैं। ‘जी5’ की वेब सीरीज काफिर में दिया और मोहित रैना की केमिस्ट्री कमाल की दिखी थी। वहीं रिपोर्ट में कहा गया कि साहिल की कनिका ढिल्लो के साथ दोस्ती मजबूत हो रही है। कंगना रनौत-राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या की कहानी कनिका ने ही लिखी है। उनके पति प्रकाश कोवेलामुदी ने इसे डायरेक्ट किया है।

मोहित रैना की तारीफ में दिया मिर्जा ने कही यह बात

संजू फिल्म की सक्सेस पार्टी में दिखीं दिया मिर्जा और यह सितारे, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।