कनिका कपूर (Kanika Kapoor) बॉलीवुड की फेमस सिंगर में से एक हैं. वह आज यानी 21 अगस्त 2022 को अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. वह इंडस्ट्री में अपनी दिलकश आवाज़ के लिए जानी जाती है. कनिका के गानों को न सिर्फभारत में बल्कि दूसरेदेशों में भी ख़ूब पसंद किया जाता है. फैंस उनकी सुरीली आवाज़ और ग्लैमरस अंदाज़ के दीवाने हैं. आज के समय में उनकी काफ़ी लंबी फैन फॉलोइंग हैं. लेकिन सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) की ज़िन्दगी में एक समय ऐसा भी था जब वह आर्थिक और मानसिक रूप से काफ़ी परेशान थीं. लेकिन उन्होंने अपनी मेगनत और काबिलियत के दम पर आज ये मुकाम हासिल किया है. तो चलिए आज हम आपको बताते है कनिका कपूर की ज़िन्दगी की कुछ ख़ास बातें
कनिका कपूर के पास अपने बच्चों की फीस भरने तक के पैसे नहीं थे
कनिका कपूर (Kanika Kapoor) ने 8 साल की उम्र से पंडित गणेश प्रसाद मिश्रा से संगीत सीखना शुरू कर किया था और महज़ 12 साल की उम्र से ही काम करने की शुरुआत कर दी थी. लेकिन एक समय था जब कनिका कपूर का जीवन काफ़ी संघर्षों से भरा रहा है. कनिका कपूर के पास अपने बच्चों की फीस भरने तक के पैसे नहीं थे. दरअसल कनिका सिर्फ़ 18 साल की थीं जब 1997उनकी शादी लंदन के एक एनआरआई बिजनेसमैन राज चंडोक के साथ हुई थी. लेकिन उनका ये रिश्ता ज़्यादा नहीं टिक पाया इसके बाद कनिका (Kanika Kapoor) और राज का तलाक हो गया. तलाक के दौरान वे तीन बच्चों की मां थीं. उस दौरान कनिका को काफ़ी संघर्ष करना पड़ा था.
ऑल इंडिया रेडियो के एक कार्यक्रम में परफॉर्म किया
इसके बाद कनिका (Kanika Kapoor) ने ऑल इंडिया रेडियो के एक कार्यक्रम में परफॉर्म किया था. उसके बाद से कनिका ने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. कनिका कपूर ने अनूप जलोटा के साथ भजन भी गाए हैं और इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड को भी कई सुपर डुपर हिट गाने भी दिए हैं. कनिका ने अपना पहला म्यूजिक वीडियो साल 2012 में रिलीज किया था. इसके अलावा रागिनी एमएमएस के गाने ‘बेबी डॉल मैं सोने दी’ से कनिका कपूर सबसे ज़्यादा चर्चा में आईं. इस गाने के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ फीमेल प्लेबैक सिंगर की श्रेणी में फ़िल्मफेयर भी मिला था. इसके अलावा चिट्टियां कलाइयां भी उनका मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग है. अब आज के समय में कनिका कपूर (Kanika Kapoor) देश से लेकर विदेशों तक लंबी फैन फॉलोइंग है और वह इंडस्ट्री की सबसे महंगी सिंगर्स में से एक हैं.
कनिका कपूर की दूसरी शादी
बता दे की कनिका 20 मई 2022 को गौतम (Goutam) के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंध हैं शादी से पहले गौतम उनके बहुत खास दोस्त थे। कनिका कपूर ( Kanika Kapoor) की यह दूसरी शादी हैं। कनिका की पहली शादी से तीन बच्चे हैं दो बेटियां हैं और एक बेटा। कनिका( Kanika Kapoor) के बच्चे अपनी पढ़ाई विदेश से कर रहे हैं। कई सालों से कनिका सिंगल मदर थी लेकिन अब उनके बच्चों भी कनिका की दूसरी शादी के बेहद खुश हैं.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: