Kantara: बयान देकर बुरे फंसे एक्टर चेतन कुमार, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में  हुई FIR दर्ज

कन्नड़ एक्टर चेतन कुमार अहिंसा की ओर से कांतारा में दिखाए गए 'भूल कोला' वाले सीन में इस परंपरा को लेकर एक बयान दिया है. जिससे  फिल्म (Kantara) को लेकर विवाद गर्माया है. चेतन अंहिसा ने 'कांतारा' (Kantara) फिल्म के निर्देशक और नायक ऋषभ शेट्टी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एक पोस्ट शेयर किया था.

साउथ फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara) इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. ये फिल्म अपनी रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इस फिल्म की हर जगह खूब तारीफ हो रही है. इस फिल्म का हिंदी डब भी खूब पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म ने हाल ही में रिलीज हुई सभी बॉलीवुड फिल्मों को धूल चटा दी है. वही अब इस फिल्म (Kantara) के एक्टर चेतन कुमार अहिंसा (Chetan Kumar Ahimsa) के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा हैं और अभिनेता के खिलाफ पुलिस केस दर्ज हुआ है.

Chetan Kumar Ahimsa

क्यों छिड़ा कांतारा पर विवाद?

दरअसल, कन्नड़ एक्टर चेतन कुमार अहिंसा की ओर से कांतारा में दिखाए गए ‘भूल कोला’ वाले सीन में इस परंपरा को लेकर एक बयान दिया है. जिससे  फिल्म (Kantara) को लेकर विवाद गर्माया है. चेतन अंहिसा ने ‘कांतारा’ (Kantara) फिल्म के निर्देशक और नायक ऋषभ शेट्टी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने बताया था किभूत कोला की परंपरा हिंदू धर्म का हिस्सा नहीं है और यह हिंदू धर्म के अस्तित्व में आने से पहले भी मौजूद थी. उन्होंने यह भी कहा था कि जैसे हिंदू भाषा को थोपा नहीं जा सकता, वैसे ही लोगों पर हिंदुत्व नहीं थोपा जा सकता. भूत कोला भूमि के मूल निवासियों की परंपरा है. यह हिंदू धर्म के तहत नहीं आएगा.यह भी पढ़ें:KBC 14: अमिताभ बच्चन को याद आया अपनी जवानी का एक किस्सा, शर्म से लाल हो उठे बिग बी

हो रहा है जमकर विवाद

एक्टर का ये बयान लोगों को कतई पसंद नहीं आया है. इस वजह से तमाम लोग चेतन कुमार अहिंसा का जमकर विरोध कर रहे हैं.उनके बयान को आपत्तिजनक करार दिया जा रहा है. जिसको लेकर हिंदू संगठनों ने कन्नड़ एक्टर चेतन कुमार अहिंसा के खिलाफ मुकदमा दर्ज गया है.शिकायत में हिंदू समूह ने पुलिस से यह आग्रह भी किया है. वे अभिनेता को पुलिस स्टेशन बुलाए और उनसे आग्रह करें कि वह ऐसे बयान न दें.

भूत कोला कर्नाटक की दैवीय ग्रामीण प्रथा के रुप है

बता दें कि भूत कोला कर्नाटक की दैवीय ग्रामीण प्रथा के रुप में जानी जाती है. जिसके अनुसार गांव के लोग एक दैव की पूजा करते हैं. मान्यता है कि गांव का एक शख्स दैव के वस्त्र और वेश भूषा धारण कर नृत्य करता है, लोगों का मानना है कि ऐसा करने वाले शख्स में सच में दैव वास करते हैं. जिसकी वजह से इसे दैव नृतक भी कहा जाता हैयह भी पढ़ें: Akshay Kumar: स्टेज पर जूते उतारकर अक्षय कुमार ने गाया रामसेतु का गाना ‘जय श्रीराम’, वीडियो हुआ वायरल

Kantara

फिल्म ‘कांतारा’

फिल्म की बात करे तो  विवाद से पहले ‘कांतारा’ (Kantara)  मेंं ऋषभ शेट्टी अहम किरदार में नजर आए हैं और उन्होंने ही इस फिल्म का  निर्देशन किया हैं. इस फिल्म को शुरुआत में कन्नड़ भाषा में डब किया गया. जिसने शानदार कमाई की. इसके बाद फिल्म को पिछले शुक्रवार यानी 30 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में डब किया गया. इस भाषा में भी फिल्म कांटारा (Kantara) जबरदस्त कमाई कर रही है. ये फिल्म ग्लोबली ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है. महज 16 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अब तक 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं. कांतारा (Kantara) को बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा पौन्नियन सेल्वन 1 और विक्रम वेधा जैसी फिल्मों की रिलीज के बीच कांतारा को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग कोजी होकर पार्टी करती दिखी अजय देवगन की लाड़ली न्यासा

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं