साउथ के फेमस डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara) इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. ये फिल्म अपनी रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. शुरुआत में फिल्म को कन्नड़ भाषा में डब किया गया, जिसने शानदार कमाई की. इसके बाद पिछले शुक्रवार को फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में डब किया गया. इस भाषा में अभिनेता ऋभ शेट्टी की फिल्म कांटारा जबरदस्त कमाई कर रही हैं. ये फिल्म ग्लोबली ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है. महज 16 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अब तक 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं.
100 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में शामिल हुई ‘कांतारा‘
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara) ने अन्य भाषाओं में भी उम्मीद से ज्यादा परफॉर्म किया है. तेलुगु स्टेट में, फिल्म ने केवल दो दिनों में 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा कि कांतारा के हिंदी वर्जन में दूसरे दिन काफी इजाफा देखा गया है. इसने बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में 4.2 करोड़ रुपयों का बिजनेस किया है. वहे तेलुगु राज्यों में, बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग पोर्टल आंध्र बॉक्स ऑफिस के मुताबिक, फिल्म के तेलुगु वर्जन ने दो दिनों में लगभग 10 करोड़ की कमाई की है. और अब ये फिल्म 100 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में शामिल हो गई है. जी हां, कांतारा ने दुनिया भर में कन्नड़ भाषा में 100 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह भी पढ़ें: Jaya Bachchan: पैपराजी पर भड़कीं जया बच्चन, कहा- ‘कौन हो तुम लोग? यूजर्स ने लगा दी जमकर क्लास
Massive Success for #Kantara as it enters the ₹ 100 Cr WW Gross Club.. 🔥
Mostly from the Kannada version..
Telugu and Hindi – The Box office rampage has jus started.. @shetty_rishab @hombalefilms pic.twitter.com/3vQYC5KXNf
— Ramesh Bala (@rameshlaus) October 16, 2022
पौन्नियन सेल्वन 1 और विक्रम वेधा ठकर देती कांतारा
कांतारा को 30 सितंबर को रिलीज किया गया था. कांतारा को बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा पौन्नियन सेल्वन 1 और विक्रम वेधा जैसी फिल्मों की रिलीज के बीच कांतारा को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.यह भी पढ़ें: ‘सलमान खान ड्रग्स लेता है, आमिर का पता नहीं, एक्ट्रेसेस का तो भगवान मालिक’; बाबा रामदेव के निशाने पर बॉलीवुड
कांतरा फिल्म की कहानी?
बता दें कांतारा फिल्म एक रहस्यमय जंगल की कहानी है. जिसमें एक लोकल देवता (भूत) की स्टोरी बताई गई है जो 1870 में एक राजा एक पत्थर के बदले अपनी जमीन आदीवासियों और जंगलो के लोगों की खुशी के लिए उपहार में दे देता है. कई साल बाद, जब राजा का बेटा लालची हो जाता है और जमीन वापस चाहता है, तो वह भूत के गुस्से की वजह से मारा जाता है. इयफिल्म की ये काहानी लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने पाकिस्तानी नोबेल विनर मलाला का किया सपोर्ट, मजाक उड़ाने पर हसन मिन्हाज की करी बोलती बंद
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: