Kapil Sharma Wedding Live: कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की हुई शादी, बॉलीवुड-TV के मशहूर कॉमेडियन बने गवाह

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) की आज शादी हो गई है। ढोल-नगाड़ों के साथ कपिल की बारात जालंधर पहुंच चुकी। उसके बाद शादी से जुड़ी रस्में शुरू हो गईं। नीचे पढ़िए. कपिल और गिन्नी की शादी से जुड़ा हर LIVE अपडेट...

  |     |     |     |   Updated 
Kapil Sharma Wedding Live: कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की हुई शादी, बॉलीवुड-TV के मशहूर कॉमेडियन बने गवाह

फेमस कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) की शादी हो गई है। बुधवार को अमृतसर से निकली कपिल की बारात गिन्नी के होमटाउन जालंधर पहुंची। गिन्नी की फैमली ने बारात का स्वागत किया। दूल्हे बना कपिल शर्मा बहुत अच्छे लगे। वहीं गिन्नी भी दुल्हन के पारंपरिक परिधानों और गहनों में बेहद खूबसूरत लगीं।

बारातियों में कपिल के परिवार और ज्यादातर दोस्त शामिल रहे। बॉलीवुड जगत से भी कपिल के दोस्त उनकी शादी में शरीक हुए हैं। मंगलवार रात कपिल के ‘जागो’ में भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती समेत उनके कई कॉमेडियन दोस्तों ने जमकर मस्ती-मजाक किया था। कपिल के सभी दोस्त बारात में शामिल होकर जालंधर पहुंचे। कपिल-गिन्नी की शादी जालंधर के मशहूर कबाना स्पा एंड रिजॉर्ट्स में हुई।

 

Kapil Sharma Wedding Live:-

 

11:30 PM: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ ने सात फेरे ले लिए हैं। दोनों पति-पत्नी बन गए हैं। इसके गवाह बॉलीवुड के मशहूर कलाकार रहे हैं।

View this post on Instagram

🙏

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

4:30 PM: जालंधर में गिन्नी के घरवालों ने किया कपिल शर्मा के बारात का स्वागत

4:00 PM: अमृतसर से अपनी बारात लेकर जालंधर पहुंचे कपिल शर्मा

3:00 PM:  अपनी शादी से पहले कुछ इस तरह भांगड़ा करते हुए नजर आए कपिल शर्मा

2:00 PM:  अपने दूल्हे कपिल शर्मा के लिए संजती संवरती गिन्नी चतरथ

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply