शादी से पहले कपिल शर्मा ने क्यों कहा- गिन्नी चतरथ जैसा कहेगी मैं वैसा ही करूंगा क्योंकि वह हमेशा सही होती है

कपिल शर्मा अगले महीने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. पहली बार दोनों ने एक साथ इंटरव्यू दिया है.

  |     |     |     |   Updated 
शादी से पहले कपिल शर्मा ने क्यों कहा- गिन्नी चतरथ जैसा कहेगी मैं वैसा ही करूंगा क्योंकि वह हमेशा सही होती है

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी की तैयारियों को लेकर दोनों ही परिवार काफी बिजी हैं. इस बीच कपिल और गिन्नी ने अपना कीमती वक्त निकालते हुए एक निजी मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में अपनी शादी, परिवार और करियर से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया. कपिल शर्मा से जब पूछा गया कि उनके आखिरी शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ के बंद होने के बाद कहा जा रहा था कि आपके करियर का अंत हो चुका है और अब आपकी वापसी संभव नहीं है. इसके जवाब में कपिल ने कहा, ‘मैंने कत्ल कर दिया जो वापस नहीं आऊंगा. मैं क्यों वापस नहीं आऊंगा. जब आप अवसाद से जूझ रहे होते हैं तो आप अच्छा नहीं सोच सकते. तब लगता है कि सब गलत हो रहा है.’

कपिल शर्मा आगे कहते हैं, ‘मैं जब लोगों से मिलता था तो मुझे लगता था कि मेरे फैन्स मुझे टीवी पर देखना चाहते हैं. फैन्स अपने पसंदीदा स्टार के साथ फोटो खिंचाने से पहले पूछते हैं लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं है. मुझसे पूछते नहीं हैं, पकड़ लेते हैं. हाथ पकड़ लिया और झप्पी ली. यह बेहद सुखद अहसास होता है. मैं घर से सिंगर बनने के लिए निकला था लेकिन पता ही नहीं चला कि कब कॉमेडियन बन गया.’ इंटरव्यू के दौरान गिन्नी चतरथ से पूछा गया कि आपने मुश्किल वक्त में कपिल का किस तरह साथ दिया. जवाब में गिन्नी कहती हैं, ‘मैंने कपिल का हर पल साथ दिया. उन्हें अच्छा महसूस कराने के लिए मैं दिन-रात उनके साथ थी. भगवान मेरे साथ थे और सब्र का फल आखिरकार मीठा ही होता है.’

‘गिन्नी बहुत आध्यात्मिक हैं’

कपिल कहते हैं, ‘गिन्नी बहुत आध्यात्मिक हैं. मैं कहता हूं कि तुम इतनी प्रार्थना करती हो, मेरे लिए भी भगवान से कुछ मांगा करो. मेरा दिमाग सही नहीं रहता, अजीब सा लगता है सब कुछ तो गिन्नी कहती है कि वह सिर्फ मेरे लिए ही प्रार्थना करती है. वह मेरे लिए सब कुछ करती है. मैं वह हर काम करूंगा जो गिन्नी मुझसे कहेगी क्योंकि मैं जानता हूं कि वह सही होती है, होश में फैसले लेती है.’ गिन्नी से पूछा गया कि कपिल के अवसाद से जूझने के दौरान बतौर उनकी गर्लफ्रेंड होने के नाते उनके लिए इन सब हालातों से निपटना काफी मुश्किल रहा होगा. इस सवाल पर गिन्नी कहती हैं कि कपिल मुझे बहुत प्यार करते हैं, वह मेरी काफी परवाह करते हैं. बुरे वक्त में कपिल को हर तकलीफ से बाहर निकालने के लिए उन्होंने कपिल को यही सब दिया.

कॉलेज में मिले थे कपिल और गिन्नी

कपिल कहते हैं, ‘किसी बाहरी शख्स के लिए इस इंडस्ट्री को समझना आसान नहीं है. गिन्नी अभी-अभी तो मुंबई आई है. अब सीखेगी और देखेगी कि कैसे काम होता है. मैं कैसे काम करता हूं और लोग कैसे हैं.’ अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए कपिल कहते हैं, ‘गिन्नी जालंधर के एचएमवी कॉलेज में पढ़ती थी. मैं एपीजे कॉलेज में पढ़ता था. मुझे स्कॉलरशिप मिली थी क्योंकि मैंने थियेटर में नेशनल मेडल जीता था. पॉकेट मनी के लिए मैंने नाटकों का निर्देशन करना शुरू किया. छात्रों के ऑडिशन के लिए मैं साल 2005 में गिन्नी के कॉलेज गया था और वहीं पर हमारी पहली मुलाकात हुई थी. गिन्नी उस समय 19 साल की थी और मैं 24 का. वह डांस फॉर्म ‘गिद्दा’ के लिए ऑडिशन देने आई थी. उनकी टीचर ने उन्हें नाटक के लिए भी ऑडिशन देने को कहा.’

कपिल ने गिन्नी को अपनी मां से मिलाया

कपिल आगे कहते हैं, ‘मैं ऑडिशन देने आईं लड़कियों को उनके रोल के बारे में बताते-बताते थक चुका था. गिन्नी ने बहुत अच्छी तरह से ऑडिशन दिया और मैं उनकी एक्टिंग स्किल्स से काफी प्रभावित हुआ. हमने रिहर्सल करना शुरू किया. वह हर रोज मेरे लिए खाना लेकर आने लगी. मुझे ऐसा लगता था कि वह सम्मान की वजह से ऐसा करती हैं लेकिन मुझे मेरे दोस्तों के जरिए पता चला कि गिन्नी मुझे पसंद करती है. एक दिन मैंने सीधा गिन्नी से पूछ लिया कि तू मुझे लाइक तो नहीं करती है तो उसने मना कर दिया. मैंने यूथ फेस्टिवल के दौरान उसे बतौर स्टूडेंट अपनी मां से मिलाया. फिर मैं ‘लॉफ्टर चैलेंज’ के ऑडिशन के लिए मुंबई आ गया. मैं पंजाबी टीवी चैनल पर भी दिख जाता था. कम उम्र में मेरी मेहनत और लगन से गिन्नी बहुत प्रभावित थी.’

गिन्नी से कहा था- मुझे फोन मत करना

कपिल ने आगे बताया, ‘जब मैं ‘लॉफ्टर चैलेंज’ के ऑडिशन में रिजेक्ट हुआ तो मैंने गिन्नी को फोन किया और कहा कि मुझे फोन मत करना. मुझे लगा था कि हमारी दोस्ती का कोई भविष्य नहीं है. गिन्नी का परिवार आर्थिक तौर पर समृद्ध था और हम लोग अलग-अलग कास्ट के थे तो हमने बात करना बंद कर दिया. इसके बाद जब मैं ‘लॉफ्टर चैलेंज’ के लिए सेलेक्ट हुआ तो गिन्नी ने मुझे बधाई देने के लिए फोन किया. गिन्नी और हम कभी-कभी बात किया करते थे. मैं मुंबई आ गया और अच्छा कमाने लगा. इसके बाद मेरी मां शादी का प्रस्ताव लेकर गिन्नी के घर गईं तो इनके पापाजी ने बड़े ही प्यार से ‘शट-अप’ बोल दिया. कहीं और से शादी के प्रस्ताव न आए इसके लिए गिन्नी ने एमबीए करने का सोचा. वह पढ़ते ही जा रही थी.’

24 दिसंबर, 2016 को गिन्नी को किया प्रपोज़

कपिल आगे बताते हैं, ‘जब मुझे इस बात का अहसास हुआ कि गिन्नी ही मेरे लिए सही लड़की है तो 24 दिसंबर, 2016 को मैंने उसे शादी के लिए प्रपोज किया. इस बार उसके घरवाले मान गए.’ गिन्नी कहती हैं कि कपिल आज स्टार हैं लेकिन वह उनके लिए कभी नहीं बदले. जैसा वह पहले दिन उन्हें मिले थे वह आज भी उनके लिए वैसे ही हैं. वह कपिल पर बहुत विश्वास करती हैं. दुनिया कपिल के बारे में चाहे कुछ भी कहे उन्हें इसकी परवाह नहीं. अपनी शादी के बारे में बताते हुए कपिल कहते हैं कि 12 दिसंबर को जालंधर में उनकी शादी होगी. हमारी शादी की सभी रस्में दिसंबर महीने में ही होंगी. 10 दिसंबर को जागरण आयोजित किया गया है. 30 दिसंबर यानी शादी के बाद गिन्नी के घर पर अखंड पाठ रखा गया है. 22 दिसंबर को हम रिसेप्शन रखने का सोच रहे हैं लेकिन यह अभी तय नहीं है.

हनीमून पर नहीं जाएंगे कपिल और गिन्नी

कपिल कहते हैं कि शादी के बाद वह तुरंत हनीमून पर नहीं जाएंगे क्योंकि उन्हें अपने नए शो की शूटिंग शुरू करनी है. शादी के बाद की प्लानिंग के बारे में गिन्नी कहती हैं कि वह मुंबई में अपेरेल बिजनेस शुरू करेंगी. कपिल भी ऐसा ही चाहते हैं. कपिल कहते हैं, ‘मैं अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस रखना चाहता हूं. मैं शराब छोड़ चुका हूं. मैंने तय किया है कि अब से मैं किसी पर भी आंखें बंद करके विश्वास नहीं करूंगा. गिन्नी और मैं फिटनेस पर भी ध्यान दे रहे हैं. हम साथ में योगा करते हैं. मैं शाम को जिम जाता हूं. शादी से पहले जितना वजन कम कर लेंगे उतना अच्छा है. अच्छी फोटो आएंगी.’

नीचें देखिए ‘आज की खास खबरें…’

नीचे देखिए कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की तस्वीरें…

View this post on Instagram

Happy karwachauth everyone 😍🎊🎉🌹

A post shared by Ginni Chatrath (@ginnichatrath) on

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply