कंगना रनौत के गाने का करण जौहर ने ट्वीट से दिया जवाब, जानिए क्या कहा

कंगना रनौत को समझा रहे हैं करण जौहर, कहा ओवरकॉन्फ‍िडेंस और भ्रम से दूर रहो

कंगना रनौत को करण जौहर की चेतावनी, कहा ओवरकॉन्फ‍िडेंस और भ्रम से दूर रहो

अपनी फिल्म सिमरन के प्रमोशन में जुटी कंगना रनौत इन दिनों हर जगह अपने बोल्ड बयानों और खुलासों की वजह से छाई हुई हैं हालाँकि हाल में ही उनका एक वीडियो आया है जिसमें वो बॉलीवुड के तमाम मुद्दों और लोगों पर निशाना साधते हुए नज़र आ रही हैं|

बॉलीवुड सेक्सिज्म पर प्रकाश डालने के लिए, कंगना और एक लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडी टीम के साथ मिलकर जैकलिन फ़र्नान्डिस पर फिल्माए गाने चिट्टियाँ कलैंयाँ का पैरोडी गाना बनाया है|

वीडियो में, अभिनेत्री सभी लिंगवादों पर निशाना साधते हुए गाने के बोल कह रही हैं| जिसमें महिला अभिनेताओं को अपनी उम्र के डबल एक्टर्स के साथ रोमांस करना पड़ता है| इतना ही नहीं बल्कि मेल एक्टर्स कीपसंद या न पसंद को सर आँखों पर रक्खा जाता है लेकिन बात जब लीड एक्ट्रेस की हो तो इसपर ध्यान नहीं दिया जाता| इस गीत में ‘एन’ शब्द का भी उल्लेख किया गया – Nepotism, कैसे कलाकारों को भगवान की तरह व्यवहार किया जाता है (एक कभी ख़ुशी कभी कभी अनुक्रम होता है) और आगे भी बहुत कुछ दिखाया गया है जिससे आपको बॉलीवुड में फिल्मों के बनाने के प्रोसेस के बारे में सब पता चल जाएगा। इस वीडियो के ज़रिये कंगना ने साफ़-साफ़ हृतिक और करण जौहर पर निशाना साधा था|

हालाँकि कंगना के इस वीडियो के आने के बाद करण जौहर ने कुछ समय बाद ही एक ऐसा ट्वीट किया जिससे साफ़-साफ़ पता चलता है कि उनका निशाना कंगना की तरफ था| करण ने ‘डियर टैलेंट, ‘मैं चाहता हूं कि तुम ओवरकॉन्फ‍िडेंस और भ्रम से दूर रहो| वे लगातार तुम्हारे खिलाफ साजिश कर रहे हैं| आपको ये दिखता नहीं ?’

खैर, करण ने ट्वीट में कंगना का नाम तो नहीं लिया है ऐसे में उनक इशारा किस टैलेंट की तरफ है ये समझ पाना थोडा मुश्किल है| इस पूरे मामले पर आप क्या कहना चाहेंगे? नीचे कमेन्ट में बताइए|

 

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।