लैक्मे फैशन वीक में शोजस्टॉपर बने करण जौहर, रैंप वॉक के दौरान इस वजह से हुए भावुक

लैक्मे फैशन वीक 2019 में डिज़ाइनर गौरव गुप्ता के उद्घाटन शो करण जौहर और तब्बू रैम्पवॉक करते हुए नज़र आये। जिसके बाद करण जौहर ने अपनी बचपन की यादें शेयर की।

फिल्म अभिनेत्री तब्बू और करण जौहर

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्मात और निर्देशक करण जौहर ने लैक्मे फैशन वीक के दौरान रॉयल ओपेरा हाउस में रैंप वॉक किया। इस दौरान वो काफी भावुक नजर आए। ऐसा हो भी हो क्यों नहीं, रॉयल ओपेरा हाउस में रैंप वॉक के दौरान उनकी बचपन की यादें जो ताजा हो गई थीं। करण लैक्मे फैशन वीक 2019 में डिजाइनर गौरव गुप्ता के उद्घाटन शो के शोजस्टॉपर बने थे।

इस फैशन वीक में रैंप वॉक के दौरान उनके साथ फिल्म अभिनेत्री तब्बू भी नजर आईं। इस कलेक्शन में समकालीन मुंबई की सांस्कृतिक झलक दिखाई दी। शो के बाद करण ने कहा, ‘यह मेरे लिए बहुत ही भावुक क्षण है। इस विशेष स्थान से जुड़ीं मेरी बहुत-सी यादें हैं। रॉयल ओपेरा हाउस एक ऐसी जगह है, जहां बचपन में मैं कई बार आया हूं, यहां कई फिल्में देखीं और अब मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह इतना प्रतिष्ठित स्थान बन चुका है।’

करण जौहर ने आगे कहा, ‘इस विशेष स्थान पर रैंप वॉक करते हुए मुझे ऐसा महसूस होता है कि ये जीवन का एक पूरा चक्र है। मैं इस वक्त खुद को बहुत भावुक महसूस कर रहा हूं। जिस जगह पर आप कभी बचपन में आया करते हों, वहां इतने बाद इस तरह जब आप आते हैं, तो आपको बहुत ही सुखद महसूस होता है।’ रैंप पर वॉक के दौरान करण लाल रंग के ब्लेजर के साथ काले रंग की पैंट में दिखे।

‘मुझे आलोचना बनाती है मजबूत’
बताते चलें कि करण जौहर सोशल मीडिया पर उनके बारे में लिखी हुई बातें पढ़ते हैं। इस पर वह कहते हैं कि उन्हें प्रशंसा और आलोचना से मजबूती मिलती है। वह कहते हैं, ‘आपकी प्रशंसा, आलोचना कहीं ना कहीं आपको मजबूत बनाती है। मैं अपनी बहुत आलोचना सुनता हूं। कभी-कभी जागते ही गालियां और घटिया बातें पढ़ता हूं, जो वे मेरे बारे में लिखते हैं। उनमें से कुछ चीजें वास्तव में सच होती हैं।’

करण जौहर ने कहा, ‘जब वे आपकी आलोचना करते हैं, तो वे ऐसी जानकारी के आधार पर कहते हैं जो आपके पास जरूर होनी चाहिए। तो, अच्छी और बुरी तथा कभी-कभी बुरे से मुह मोड़ना भी जरूरी है।’ उन्होंने सोशल मीडिया से निपटने का अपना तरीका अपने कार्यक्रम ‘कॉफी विद करण’ के सीजन छह के दौरान अभिनेता शाहिद कपूर और उनके भाई ईशान खट्टर से बात करने के दौरान बताया था।

यहाँ देखिए लैक्मे फैशन वीक 2019 के दौरान करण जौहर की तस्वीर…

यहाँ देखिए तब्बू की खूबसूरत तस्वीर…

यहाँ देखिए वीडियो…

रत्नेश मिश्रा :बचपन से ही इंजीनियर बनने का सपना था. इसे पूरा करने के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, लेकिन खबरों के प्रति ललक ने जर्नलिस्ट बना दिया. बीटेक के बाद जर्नलिज्म किया. उसके बाद अब पत्रकारिता में ही मन रम गया है.