Karan Johar Birthday: फिल्ममेकर ने उम्र के इस पड़ाव को लेकर बताई अपनी सोच, कहा- 50 तक काफी कुछ करना है हासिल

करण जौहर का आज बर्थडे (Karan Johar Birthday) है। इस मौके पर जानिए करण जौहर(Karan Johar) इस उम्र के इस पड़ाव पर क्या सोचते हैं। इतना ही नहीं, जानिए कि उनके बच्चे रूही और यश के आने से उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आया है।

फिल्ममेकर करण जौहर। (फोटो:इंस्टाग्राम)

करण जौहर का आज बर्थडे (Karan Johar Birthday) है। आज ये फिल्ममेकर 47 साल के हो गए हैं। कुछ-कुछ होता (Kuch Kuch Hota Hai) है से लेकर माई नेम इज खान इस फिल्ममेकर ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। करण जौहर इस बार अपना बर्थडे न्यूयॉर्क में मना रहे हैं। हाल ही में ये करण वहां ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) से मिलने भी पहुंचे थे।

हाल ही में करण जौहर (Karan Johar Movies) ने डीएनए के साथ अपने एक इंटरव्यू में उम्र के इस पड़ाव को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि इस उम्र में पहुंचकर उन्हें कैसा महसूस हो रहा है और इतने सालों में उनके बच्चों के आने से उनकी लाइफ में क्या बदलाव हुआ है। करण ने अपने इंटरव्यू में कहा-

उम्र के इस पड़ाव पर पहुंचकर काफी खुश हूं। ऐसा लग रहा है कि ये एक नई शुरूआत है। अब मुझे अपने बच्चों रूही और यश की वजह से अकेलापन महसूस नहीं होता है। 50 साल पहले मुझे काफी कुछ हासिल करना है। लेकिन अफसोस होता है कि मैं अपने बच्चों को ज्यादा वक्त नहीं दे पा रहा हूं।

आगे उन्होंने बढ़ती उम्र पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे एहसास है कि मैं बूढ़ा हो रहा हूं। इसलिए अचानक मेरे वॉर्डरोब में कई कलरफुल कपड़े शामिल हो गए हैं। कई ऐसे कपड़े हैं, जो मेर उम्र के हिसाब से नहीं जंचेंगे। लेकिन मुझे कोई परवाह नहीं है कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं। मैं इन कलर और डिजाइन से खुश हूं। मेरे दिमाग में खुशी, डर और उत्साह कई सोच मौजूद हैं।

गौरतलब हो कि करण जौहर ने आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे‘ से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। फिल्ममेकर होने के साथ ही उन्होंने ‘बॉम्बे वेलवेट’ में एक्टिंग में हाथ आजमाया था। वैसे इससे पहले भी वो ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में शाहरुख खान के दोस्त के रोल में नजर आए थे। इसके अलावा करण फिल्म ‘वीर जारा’ और ‘दिल तो पागल है’ में कॉस्टूयम डिजाइनिंग भी कर चुके हैं।

जानिए करण जौहर कौन-सी कामयाबी पाने वाले पहले फिल्ममेकर बने….

वीडियो में देखिए रणवीर सिंह ने किस तरह करण जौहर का उड़ाया मजाक…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।