बॉलीवुड के मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.सिद्धार्थ प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ एक सफल बिजनेसमैन भी हैं. सिद्धार्थ ने ‘नो वन किल्ड जेसिका’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘बर्फी’, ‘काई पो छे’, ‘हैदर’, ‘दंगल’ और ‘जग्गा जासूस’ जैसी कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. सिद्धार्थ की कई फिल्में बॉल्कबस्टर भी साबित रही हैं. हालांकि इतनी सफलता के बाद बॉलीवुड प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर अपनी निजी जिंदगी में फेल रहे थे. लेकिन एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) के आने के बाद उनकी जिंदगी गुलजार हो गई. दोनों की मुलाकात और फिर शादी तक का सफर कैसे तय हुआ इस बारे में हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करण जौहर (Karan Johar) ने कई राज खोले हैं.
करण ने इंटरव्यू में किया खुलासा:
करण जौहर (Karan Johar) हाल ही में ट्विंकल खन्ना से ट्वीक इंडिया में बातचीत करते नजर आए. इस दौरान शो में ट्विंकल खन्ना ने करण से बात करते हुए उनकी तुलना नेटफ्लिक्स मैचमेकिंग स्टार सीमा तापारिया से करती हैं. उन्होंने कहा कि आप इंडस्ट्री की सिमा आंटी हैं. आप इंडस्ट्री में लोगों की जोड़ी बनाते हैं और आपके पिता जी भी यही करते थे, क्योंकि जब मैं वहीदा रहमान जी का इंटरव्यू ले रही थी तब उन्होंने बताया कि आपके पिता मैचमैकिंग करते है और उन्होंने उनकी शादी तय कराई थी. क्या ये आप लोगों में सितारों के जोड़ियां बनाने की जेनेटिक प्रवृत्ति है. इसके जवाब में करण (Karan Johar) कहते हैं कि, ‘ये जीन में है’. करण जौहर ने खुलासा किया कि उनके दिवंगत पिता यश जौहर और मां हिरो ने शशि रेखी (कमलजीत) और वहीदा रहमान की शादी तय की थी. यह भी पढ़ें: Radhika Apte: गंदे कपड़े, बिखरे बालों में राधिका आप्टे को देख हैरान हुए फैंस, कहा ये क्या हाल हो गया
विद्या ने किया शुक्रियादा:
करण जौहर (Karan Johar) ने पूरा जवाब देते हुए कहा कि, ‘मुझे याद है शशि अंकल और वहीदा आंटी की मैचमेकिंग पापा और मम्मा ने करवाई थी. इसके अलावा कुछ और मैच करवाए जोकि लोगों को पता होगा. लेकिन पता नहीं क्यों मुझे ये करने में बहुत खुशी महसूस होती है, मैं ये जिम्मेदारी ले लेता हूं कि मुझे ये करना पसंद है. ये मेरे जीवन के एजेंडे में से एक है.’ वहीं इस शो में विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर का जिक्र करते हुए करण (Karan Johar) कहते हैं कि, ‘ये बहुत ही अलग है, विद्या ने अपनी 12वीं एनिवर्सरी पर मुझे कॉल किया और उन्होंने कहा कि तुमने मुझे सिद्धार्थ से मिलवाया था इसलिए मैंने तुम्हे थैंक्स बोलना चाहती हूं. मुझे उनके वो शब्द सुनकर काफी खुशी हुई. मुझे याद है मैंने सिद्धार्थ से कहा था कि देखो तुम्हारे लिए विद्या बिलकुल सही रहेगी.’
यह भी पढ़ें: Mahesh Babu Father Died: महेश बाबू के पिता कृष्णा ने दुनिया को कहा अलविदा, 79 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: