Brahmastra: अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 260 करोड़ की कमाई की वहीं कुल वर्ल्डवाइड कमाई भी करीब 410 करोड़ रुपये हो चुकी है. फिल्म में स्टार्स की एक्टिंग से लेकर गाने सभी छा गए हैं. वहीं फिल्म के क्लेक्शन को लेकर लगातार सवाल भी उठा जा रहे हैं. जब से ये फिल्म रिलीज हुई है तभी से अच्छी कमाई कर रही है लेकिन कुछ लोगों का ऐसा कहना है कि ये आंकडे जो दिखाए जा रहे हैं वो फर्जी हैं. वहीं इस पर पहली बार निर्माता करण जौहर ने चुप्पी तोड़ी है. यह भी पढ़ें: Drishyam 2: परिवार के साथ फिर लौट रहे हैं दृश्यम के ‘विजय सालगॉंवकर’ यानी अजय देवगन, इस दिन खुलेगा सस्पेंस
करण जौहर ने कहा: हेराफेरी करना मुश्किल ही नहीं नामुमिन है
फिक्की फ्रेम्स के दूसरे दिन करण जौहर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ को लेकर बात करते नजर आए. उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर अयान भी मौजूद थे. इस दौरान करण जौहर से फिल्म के बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों को लेकर भी सवाल पूछे गए. फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ की कमाई के आंकड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर इनके फर्जी होने के आरोप खूब लगे हैं. इस बारे में करण जौहर कहते हैं, ‘आज की डिजिटल दुनिया में आंकड़ों में हेराफेरी करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. इन दिनों हर डाटा ट्रैक हो सकता है और किसी को भी इन्हें गलत साबित करना हो तो वह आसानी से इन आंकड़ों को डिजिटल तरीके से ट्रैक कर सकता है और इनका मिलान कर सकता है’.
अयान ने बताया दूसरा और तीसरा पार्ट बनाना नहीं है आसान
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ के निर्देशक अयान मुखर्जी ने भी बात की है और कहा, ‘ये पूरी यात्रा बहुत ही चुनौतीपूर्ण रही. हर दिन एक नई बाधा का हमने सामना किया और अब भी इस कहानी की दूसरी और तीसरी कड़ी बनाना आसान नहीं है’. करण जौहर ने इस मौके पर अयान की तारीफ करते हुए कहा, ‘फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के बाद अयान चाहते तो कोई भी दूसरी कमर्शियल फिल्म बना सकते थे. खूब पैसा कमा सकते थे और फिल्म के बाद फिल्म बना सकते थे, अपना स्टेटस बदल सकते थे. लेकिन एक फिल्मकार के तौर पर उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया.आर्थिक रूप से देखें तो वह जहां सात साल पहले खड़े थे, वहीं अब भी खड़े हैं. लेकिन, उनकी महत्वाकांक्षा और उनका जुनून इससे कहीं बड़ी बात है’. वहीं अयान मुखर्जी से आकड़ों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘किसी भी फिल्म को मिले रिव्यूज की अपनी अहमियत तो होती ही है. लेकिन, आखिर में जो कुछ मायने रखता है वह हैं बॉक्स ऑफिस के आंकड़े. फिल्म अभी सिनेमाघरों में चल रही है और जो भी फिल्म के बारे में प्रतिक्रियाएं या टिप्पणियां मुझे मिल रही हैं, उन सबको समझने और उनका विश्लेषण करने में अभी मुझे थोड़ा समय और लगेगा.’
यह भी पढ़ें: ‘दृश्यम 2’ के रिलीज के पहले मेकर्स ने रिलीज किया फिल्म के पार्ट 1 का रिकॉल टीजर, देखिये फिल्म की झलक
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: