फिल्म ‘कलंक’ का टीजर 12 मार्च को रिलीज हो गया है। फिल्म के टीजर देख कर फिल्म क्रिटीक भी सराहना कर रहे हैं। टीजर में आलिया भट्ट से लेकर संजय दत्त का दमदार परफॉर्मेंस दिखाई दे रहा है। फिल्म में सभी स्टारकास्ट का अहम किरदार है। फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और साजिद नाडियावाला ने प्रोड्यूस किया है और इसके डायरेक्टर अभिषेक वर्मन हैं। टीजर लॉन्च होने के बाद करण जौहर ने बताया कि ‘कलंक’ बनाने का आइडिया कहा से आया?
करण जौहर ने बताया कि यह फिल्म उनके पिता यश जौहर का सपना था और उन्होंने इसकी स्टोरी सुनाई थी। करण जौहर ने कहा कि 2003 में जब फिल्म ‘कल हो ना हो’ रिलीज हो रही थी तो उसके बिल्कुल दो महीने बाद इस कहानी का जो जर्म था, जो आइडिया था वो मेरे जहन में आ गया था। उसके बाद मैंने पापा को बहुत शेयर किया। फिल्म के माहौल के बारे में पापा को बहुत नॉलेज थी, वो खुद गए थे कुछ एरिया में रिसर्च करने और वो बीमार भी थे।
2004 में बनाया शूटिंग का प्लान
करण जौहर ने कहा, ‘वो (यश जौहर) पहले एक फोटोग्राफर थे, वह वहां गए और कुछ अच्छी लोकेशन की अमेजिंग फोटो भी खींची। वो तस्वीरें अभी भी हमारे पास हैं। जब जून 2004 में वो चल बसे, उसके बाद ऐसा हो गया था कि कहानी के साथ इतनी सारी यादें जुड़ी थीं कि मैं बना नहीं पाया। वो मेरे से हुआ नहीं। मैंने फिल्म पहले ही प्लान कर ली थी, साल के अंत मैं शूटिंग करने जा रहा था। लेकिन मेरे से हुआ नहीं। बहुत साल गुजर गए उसके बाद और कभी-कभी मैं ये कहानी सबके साथ शेयर किया करता था। मुझे लगता है कि धर्मा प्रोडक्शन में जो भी मुझसे करीब है वो सब जानते है कि कहानी क्या है। और एक दिन अभिषेक वर्मन को मैंने वो कहानी बताई। उन्हें वो कहानी बहुत पसंद आई।’
पिताजी का सपना पूरा हुआ
करण जौहर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि फिल्म सही हाथों में गई है। उन्होंने डेवलप किया। जब भी ये पिक्चर देखता हूं, एक प्रोड्यूसर के तौर पर मेरे लिए हर फिल्म स्पेशल है लेकिन ये स्पेशल से बहुत ज्यादा इमोशनल है। मैं यह नहीं कह रहा की भविष्य में इस फिल्म के साथ अच्छा होगा, मेरे लिए बॉक्स ऑफिस से भी बढ़कर है। मुझे लगता है कि ये मेरे पिताजी का सपना था जो पूरा हो गया है।’
यहां देखिए फिल्म ‘कलंक’ के टीजर रिलीज होने के बाद क्या कहा…