बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) अपनी बेबाकी के लिए बखूबी जाने जाते हैं। बीती 28 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर वह बुरे फंसे थे। करण पर आरोप लगा कि उन्होंने अपने घर पर फिल्मी सितारों के लिए ‘ड्रग पार्टी’ (Drug Party) रखी थी। पार्टी में सभी सितारे नशे में धुत थे। अब करण ने पहली बार इस विवाद पर नाराजगी जाहिर करते हुए चुप्पी तोड़ी है।
करण जौहर ने फिल्म समीक्षक राजीव मसंद को दिए एक इंटरव्यू में इन आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा, ‘मेरी पार्टी में इंडस्ट्री के बड़े लोग थे जो पूरे हफ्ते कड़ी मेहनत के बाद अच्छा समय बिताने के लिए नाइटआउट पर बाहर निकले थे। मैंने पूरी ईमानदारी से वो वीडियो बनाया था। अगर मेरी पार्टी में ड्रग का इस्तेमाल होता तो मैं उस वीडियो को क्यों शेयर करता। मैं बेवकूफ नहीं हूं।’
करण जौहर के इसी वीडियो पर विवाद हुआ था…
वीडियो में दिख रहे विक्की कौशल पर सबसे ज्यादा नशे में होने का आरोप लगा था। इस बारे में करण जौहर ने कहा, ‘आप अपनी नाक भी नहीं खुजला सकते। आप अपना फोन अपनी पिछली जेब में नहीं रख सकते। लाइट की परछाई को किसी तरह का पाउडर मान लिया गया। विक्की उस समय डेंगू की बीमारी से री-कवर हो रहा था और वो गर्म पानी में नींबू डालकर पी रहा था।’
करण जौहर ने आगे कहा, ‘उस वीडियो को बनाने से 5 मिनट पहले तक मेरी मां हमारे साथ ही बैठी हुई थीं। ये एक तरह की फैमिली सोशल गैदरिंग थी जहां सभी दोस्त इकट्ठा हुए और एक साथ अच्छा वक्त बिताया। हमने अच्छा म्यूजिक सुना, अच्छा खाना खाया और एक-दूसरे से अच्छी बातचीत की। इसके अलावा वहां कुछ भी नहीं हुआ था।’
करण जौहर ने कहा कि अगर भविष्य में उनपर इस तरह के आरोप लगते हैं तो वह आरोप लगाने वालों पर लीगल एक्शन लेंगे। बताते चलें कि करण ने जिस वीडियो को शेयर किया था उसमें दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, विक्की कौशल, वरुण धवन, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत कपूर, जोया अख्तर और अयान मुखर्जी नजर आ रहे थे। शिरोमणि अकाली दल (SAD) के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने वीडियो को शेयर कर सभी सितारों पर ड्रग लेने का आरोप लगाया था।
शाहरुख खान ने शेयर की इमोशनल पोस्ट, सपने पूरे करने के लिए करण जौहर-आदित्य चोपड़ा को कहा थैंक्यू
यहां देखिए, रणवीर सिंह ने कैसे उड़ाया करण जौहर का मजाक…