तख्त के बाद समलैंगिक विषय पर फिल्म बनाएंगे करण जौहर, प्यार करते नजर आएंगे बॉलीवुड के दो बड़े सितारे

करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' इस साल दिसंबर में रिलीज होगी। करण जौहर ने एक इंटरव्यू में कहा कि इस फिल्म के बाद वह गे यानी समलैंगिक विषय पर फिल्म बनाना चाहते हैं।

करण जौहर की फिल्म 'तख्त' इस साल दिसंबर में रिलीज होगी।

करण जौहर का नाम बॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर्स की फेहरिस्त में शुमार है। नए टैलेंट को मौका देने के लिए पहचाने जाने वाले करण के धर्मा प्रोडक्शन से निकले कई कलाकार आज बॉलीवुड के टॉप के सितारे हैं। हार्दिक पांड्या और केएल राहुल विवाद की वजह से करण जौहर भी उनके जितना ही सुर्खियों में रहे थे। दरअसल करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 6’ में हार्दिक और केएल राहुल महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देकर खुद घिर गए थे। फिलहाल करण जौहर दोनों का निलंबन रद्द होने से काफी खुश हैं। फिल्मों के बारे में बात करते हुए करण ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह ‘तख्त’ फिल्म के बाद गे यानी समलैंगिक मुद्दे पर फिल्म बनाना चाहते हैं।

दावोस में इंडिया टुडे ग्रुप के साथ बातचीत में करण जौहर ने कहा, ‘देश का एक बड़ा फिल्ममेकर होने के नाते मैं गे सब्जेक्ट पर फिल्म बना सकता हूं। मैं होमोसेक्सुएलिटी लव स्टोरी पर फिल्म बनाना पसंद करूंगा और इस फिल्म में बॉलीवुड के दो बड़े सितारों को लेना चाहूंगा। फिलहाल मेरे दिमाग में अभी वह दो एक्टर्स के नाम नहीं हैं, लेकिन मैं वाकई ऐसी फिल्म बनाना चाहूंगा।’

‘LGBTQ समुदाय का सदस्य हूं’

करण जौहर ने आगे कहा, ‘एलजीबीटीक्यू समुदाय का सदस्य होने के नाते मैं अभी तक वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम पर तीन सेशन में हिस्सा ले चुका हूं। एक फोरम का मुद्दा एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी ही थी। मुझे वो सेशन बहुत पसंद आया। मुझे गर्व है कि मैं उस पैनल का सदस्य था। उस सेशन में भारत और देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा समलैंगिक मुद्दे पर दिए गए अहम फैसले पर चर्चा हुई। एलजीबीटीक्यू समुदाय के लिए धारा 377 खत्म होने के क्या मायने हैं, इस पर इस सेशन में चर्चा हुई थी।’

2013 में बनाई थी शॉर्ट फिल्म ‘अजीब दास्तान हैं ये’

बताते चलें कि साल 2013 में करण जौहर ने बॉम्बे टॉकीज़ के लिए एक शॉर्ट फिल्म ‘अजीब दास्तान हैं ये’ निर्देशित की थी। यह फिल्म समलैंगिक मुद्दे पर आधारित थी। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और साकिब सलीम लीड रोल में थे। फिल्म समीक्षकों ने इसे काफी सराहा था। फिलहाल करण ‘तख्त’ के बाद इस मुद्दे पर बड़े बजट की फिल्म बनाने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं गे लव पर फिल्म बनाने के लिए तैयार हूं, लेकिन क्या दर्शक इसे देखने के लिए तैयार हैं। मुझे उम्मीद है कि भारतीय इसे अपनाने के लिए तैयार हैं। मुझे इस पर ‘तख्त’ फिल्म के बाद से काम करना शुरू होगा। ‘तख्त’ 2020 में रिलीज होगी।’

देखें करण जौहर की तस्वीरें…

देखें यह वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।