‘ब्लैंक’ में अपने रोल के लिए करण कपाड़िया ने की दो साल तक तैयारी, कहा- फिल्म में लोगों को मेरा काम आएगा पसंद

करण कपाड़िया सनी देओल के साथ फिल्म 'ब्लैंक' से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। इस फिल्म से जुड़ी उन्होंने कई बातें शेयर की। एक्टर ने बताया कि इस रोल के लिए उन्होंने दो साल तक तैयारी की। जानिए और क्या कहा इस एक्टर ने फिल्म को लेकर।

करण कपाड़िया(फोटो:हिंदीरश)

डिंपल कपाड़िया की बहन सिंपल के बेटे करण कपाड़िया जल्द ही फिल्म ‘ब्लैंक’ से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करेंगे। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल भी नजर आएंगे। इस फिल्म में करण एक सुसाइड बॉम्बर के रोल में नजर आएंगे। जबरदस्त एक्शन से भरी ये फिल्म 3 मई को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।

हाल ही में इस फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्टर करण दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर ने फिल्म से जुड़ा अपना अनुभव शेयर किया। उन्होंने बताया, ‘मेरे लिए सुसाइड बॉम्बर की भूमिका निभाना एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण था।’ आगे उन्होंने बात करते हुए कहा-

चूंकि, इस फिल्म की अवधारणा काल्पनिक है, इसलिए फिल्म एवं अपने किरदार के लिए मुझे दो साल तक काफी तैयारी करनी पड़ी। मैं चाहता हूं कि दर्शक इस फिल्म को देखें और मुझे उम्मीद है कि उन्हें फिल्म के साथ-साथ इसमें मेरा काम जरूर पसंद आएगा।

इस मौके पर उनके साथ फिल्म ‘ब्लैंक’ के डायरेक्टर बेहज़ाद खंबाटा भी नजर आए। सनी देओल के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में डायरेक्टर ने बात करते हुए कहा, ‘सनी सर के साथ काम करना काफी शानदार और मजेदार अनुभव था। सेट पर वो हमेशा पॉजिटिव एनर्जी लेकर आते थे।’

वहीं, डायरेक्टर से फिल्म की अपेक्षाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, ‘व्यकितगत रूप से हमने इस फिल्म के जरिये अपना नजरिया दर्शकों के सामने रखा है। इसे एडिटिंग के वक्त हमने फिल्म कई बार देखी है। यकीनन ये एक एंटरटेनिंग फिल्म साबित होगी। दर्शक इसे देखें और अपनी राय दें।’

देखिए इस इवेंट की कुछ तस्वीरें…

वीडियो में देखिए ब्लैंक के ट्रेलर लॉन्च पर सनी देओल ने न्यूकमर्स को लेकर क्या कहा…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।