बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड के बाद नेपोटिज्म को लेकर एक बहस शुरू हो गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से कई बड़े सेलेब्स ने नेपोटिज्म पर खुलकर बयान दिया है। वहीं अब इस मामले पर करीना कपूर खान (Kareena kapoor Khan) ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। करीना कपूर ने नेपोटिज़्म को लेकर कहा है कि नेपोटिज़्म से कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ता है।
हाल ही में करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में नेपोटिज़्म (Kareena kapoor On Nepotism) पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा है कि नेपोटिज़्म पर जारी बहस अजीब है और सिर्फ एक ऑडियंस है, जो किसी इंसाइडर को स्टार बनाती है। वहीं करीना ने अपने स्ट्रगल को लेकर कहा कि उनका स्ट्रगल उन लोगों की तरह उतना रोचक नहीं है, जो 10 रुपये लेकर ट्रेन में आते हैं और इंडस्ट्री में आ जाते हैं।
करीना कपूर ने मोजो स्टोरी को दिए इंटरव्यू में बताया ’21 साल तक काम सिर्फ नेपोटिज़्म से नहीं होता। यह संभव नहीं है। मैं उन सुपरस्टार्स के बच्चों की लंबी सूची बना सकती हूं, जो इस तरह से कुछ खास नहीं कर पाए।’
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए करीना ने कहा ‘दर्शकों ने हमें बनाया है, किसी और ने हमें नहीं बनाया है। आज उंगलियां उठाने वाले वो ही लोग हैं, जिन्होंने नेपोटिस्टिक स्टार्स को बनाया है। आप जा रहे हो ना फिल्म देखने? मत जाओ। किसी ने आपको मजबूर नहीं किया। इसलिए मैं यह नहीं समझती। मुझे लगता है कि यह पूरी बहस पूरी तरह से अजीब है।
करीना यहीं नहीं रुकीं उन्होंने आगे कहा आज हमारे कई सबसे बड़े सितारे है, चाहे वो अक्षय कुमार हों या शाहरुख खान या आयुष्मान खुराना या राजकुमार राव, वो सभी बाहरी हैं।’
बिहार पुलिस ने पूछा क्या लापता हैं रिया चक्रवर्ती ? मुंबई पुलिस ने दिया ये जवाब
View Comments (1)
रणबीर कपूर और करीना कोई हीरो हीरोईन है मैने तो कभी इनकी पूरी पिक्चर नहीं देखी, नेपो के सहारे आगे बढ़ने से कोई महान नहीं बन जाता, बाहर से आने वाले को जो स्ट्रगल कर आगे बढ़ रहा है मार दोगे, दोस्ती पिक्चर याद है खूब हिट हुई ,बेनाम एक्टर थे इसलिये पता ही नहीं चला यह नेपो दशको से चला आ रहा है इसे बन्द करना बहुत जरूरी है नही तो वालीवुड बर्बाद हो जायेगा