कंगना रनौत की धमकी का असर, करणी सेना के चीफ लोकेंद्र सिंह कलवी बोले- नहीं किया ‘मणिकर्णिका’ का विरोध

दो दिन पहले राजपूत करणी सेना द्वारा कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' का विरोध किए जाने की खबरें आई थीं। अब सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कलवी ने साफ किया है कि करणी सेना को फिल्म से कोई आपत्ति नहीं है।

करणी सेना द्वारा 'मणिकर्णिका' के विरोध की धमकी पर कंगना ने भी चेतावनी भरे लहजे में पलटवार किया था।

पिछले साल रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को राजपूत करणी सेना के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय लीला भंसाली के साथ हाथापाई तक हुई थी। आखिरकार फिल्म का नाम बदलने और कुछ सीन्स को लेकर जताई जा रही आपत्तियों को दूर करने के बाद फिल्म रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। दो दिन पहले कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ को लेकर एक बार फिर करणी सेना ने अपने तेवर दिखाए और फिल्म में झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के अपमान का हवाला देते हुए कुछ बदलाव करने और ऐसा न करने की दशा पर विरोध करने की धमकी दे डाली। अब करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कलवी ने साफ किया है कि उनकी सेना को फिल्म से कोई आपत्ति नहीं है। कुछ लोग करणी सेना का नाम खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कलवी ने शनिवार को मीडिया से कहा, ‘मैं कल से सुन रहा हूं कि करणी सेना ‘मणिकर्णिका’ फिल्म का विरोध कर रही है। इससे पहले मैंने इस फिल्म के बारे में नहीं सुना। ‘पद्मावत’ के समय कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने संजय लीला भंसाली से 10-20 लाख रुपये ले लिए हैं। वह लोग करणी सेना के नाम पर पैसे खा गए। करणी सेना को ‘मणिकर्णिका’ फिल्म से कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि इस फिल्म का हमारे समाज और परिवार से कोई वास्ता नहीं है। झांसी के लोगों या ब्राह्मण या फिर परिवार के लोगों को आपत्ति दर्ज करानी चाहिए। प्रॉब्लम तो वहां से खड़ी होती है। मैं इससे कैसे जुड़ा हूं?’

लोकेंद्र सिंह कलवी से जब पूछा गया कि इस फिल्म में रानी लक्ष्मी बाई का एक ब्रिटिश अफसर के साथ अफेयर दिखाया गया है तो उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसा है भी तो अथॉरिटी कौन है? या तो कोई फैमिली मेंबर या फिर समाज। समाज मतलब सोसाइटी ही नहीं, कास्ट भी हो सकता है या फिर राज्य। 10-15 दिन पहले मैं झांसी में था, अगर कोई मेरे पास आता और कहता कि फिल्म में इस तरह के सीन हैं तो मैं कुछ कहने की स्थिति में होता। मुझे कैसे पता होगा कि फिल्म में कुछ इस तरह का है।’

बताते चलें कि करणी सेना द्वारा मणिकर्णिका फिल्म का विरोध करने की धमकी देने पर कंगना रनौत ने कहा था, ‘मैं किसी से डरती नहीं हूं। चार इतिहासकारों ने मणिकर्णिका फिल्म देखी है। हमने सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट भी लिया है। अगर वो लोग नहीं रुके तो उन्हें भी पता होना चाहिए कि मैं भी राजपूत हूं और एक-एक को नष्ट कर दूंगी।’

देखें ‘मणिकर्णिका’ फिल्म से जुड़ा वीडियो…

देखें कंगना रनौत की तस्वीरें और वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।