आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ (Article 15) की रिलीज में महज कुछ दिन बाकी हैं। करणी सेना एक बार फिर इस फिल्म के विरोध में खड़ी नजर आ रही है। सेना ‘आर्टिकल 15’ फिल्म को ब्राह्मण विरोधी बताते हुए इसका विरोध कर रही है। करणी सेना की धमकी पर फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) बिफर पड़े।
अनुभव सिन्हा ने एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्ममेकर्स हर बार इस तरह की धमकियों को बर्दाश्त नहीं कर सकते। नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, ‘करणी सेना कभी इस फिल्म को ब्राह्मण विरोधी तो कभी राजपूत विरोधी बता रही है। एक-एककर फिल्मों को टारगेट करने से अच्छा है कि वह लोग भारत में फिल्म बनाने की संस्कृति को ही खत्म कर दें। ये अच्छा रहेगा।’
अनुभव सिन्हा ने आगे कहा, ‘फिल्मों का इस तरह से विरोध होना इस बात को जाहिर करता है कि भारत में अब मन के विचारों को सामने रखने की आजादी नहीं रही है। अच्छे परिवारों से ताल्लुक रखने वाले लोगों को फिल्म का विरोध नहीं करना चाहिए। फिल्में समाज की हकीकत को सामने रखने का जरिया होती हैं। फिल्ममेकर्स के साथ हिंसा और धमकी अब बर्दाश्त नहीं होगी।’
बताते चलें कि करणी सेना ने ‘आर्टिकल 15’ फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा को धमकी देते हुए कहा कि अगर यह फिल्म रिलीज होती है सेना मेकर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। उनकी सेना फिल्म को सिनेमाघरों में चलने नहीं देगी। फिलहाल इन धमकियों को नजरअंदाज करते हुए मेकर्स फिल्म की रिलीज पर फोकस कर रहे हैं। आयुष्मान खुराना की यह फिल्म 28 जून को रिलीज हो रही है।
फिल्म के दूसरे गाने ‘नैना ये‘ में ईशा तलवार संग रोमांस कर रहे हैं आयुष्मान खुराना
देखिए ‘आर्टिकल 15’ फिल्म का ट्रेलर…