सवाल- ‘पति, पत्नी और वो’ (Pati, Patni Aur Woh) का रीमेक बनने पर क्या कहना चाहेंगे?
कार्तिक आर्यन- मैं इस फिल्म के लिए बहुत ही एक्साइटेड हूँ। ये एक अलग तरह का लव ट्राइंगल है।
सवाल-अनन्या पांडे (Ananya Panday) के साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा ?
कार्तिक आर्यन- वे बहुत ही हार्डवर्किंग गर्ल है। हर वक्त कुछ नया सीखने की कोशिश में लगी रहती है। हर काम को ईमानदारी से करती है पर वे बहुत टेंशन लेती है।
सवाल-‘चिंटू त्यागी’ के किरदार को निभाने के लिए कितनी तैयारी की है ?
कार्तिक आर्यन- इस किरदार को निभाने के लिए मैंने काफी मेहनत की है। मुझे ‘चिंटू त्यागी’ बनने के लिए वजन बढ़ाना पढ़ा। हेयर स्टाइल से लेकर हर चीज़ को देखना पड़ा। मुझे बेहद साधारण लुक के साथ परफॉर्म करना था। मुझे अब लोग ‘चिंटू त्यागी’ के नाम से बुला रहे है। ये मुझे अच्छा लग रहा है।
सवाल- गोविंदा के गीत ‘अँखियों से गोली मारे’ के बारे में क्या कहेंगे?
कार्तिक आर्यन- मैंने इस गीत पर परफॉर्म किया है। ये मेरा शुरू से ही फेवरेट ट्रैक है। मुझे बहुत ख़ुशी है कि मुझे ये मौका मिला। मेरे लिए ये एक बहुत बड़ी बात थी। सबसे बड़ी बात ये है कि इस गीत को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूँ।
सवाल- सोशल मीडिया पर ‘पति, पत्नी और वो’ एक डायलॉग को बहुत ट्रोल किया गया है, इस पर आप क्या कहना चाहेंगे?
कार्तिक आर्यन- हमारा मोटिव किसी को हर्ट करना नहीं है। कुछ लोगों का फिल्म के डॉयलग सुन कर बुरा लगा है। उन्होंने इसे नेगेटिव तरिके से लिया है। हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा हो सकता है पर अभी हमने इसे ठीक कर दिया है।
बता दें कि ‘पति, पत्नी और वो’ 6 दिसंबर 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
हिंदी रश में देखें कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे का फुल इंटरवियु: