भूतनी को देख कार्तिक आर्यन का हुआ बुरा हाल, वीडियो शेयर कर कहीं ये बात, देखें वीडियो

इस वीडियो में पहले कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भूतनी मंजूलिका (Monjulika) का इंट्रोडक्शन कराते है जो की ओड़िसा के गांव में लोगों के लॉकडाउन के नियमों का पालन ना करने पर ग्राम पंचायत को भूत का सहारा लेना पड़ा।

  |     |     |     |   Published 
भूतनी को देख कार्तिक आर्यन का हुआ बुरा हाल, वीडियो शेयर कर कहीं ये बात, देखें वीडियो
कार्तिक आर्यन की तस्वीर (फोटो;विरल/मानव)

लॉकडाउन (Lockdown) के वजह से बॉलीवुड के अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए है। वह आए-दिन अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर सोशल मेसेज, फनी वीडियो और कोरोना के जुड़े महत्व बातें अपने फैंस पहुंचा रहे है। हाल ही में कार्तिक का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह लोगों को मंजूलिका से मिलवाते दिख रहे हैं।

इस वीडियो में पहले कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भूतनी मंजूलिका (Monjulika) का इंट्रोडक्शन कराते है जो की ओड़िसा के गांव में लोगों के लॉकडाउन के नियमों का पालन ना करने पर ग्राम पंचायत को भूत का सहारा लेना पड़ा। एक औरत लहराती साड़ी पहनकर, शॉर्ट व्हाइट मैकअप करके छनछन पायल की आवाज करते हुए रात में घूमती है। जिसके दर से लोगों रातों को घर से बाहर नहीं निकलते है। यह तरकीब कार्तिक मुंबई के जुहू में भी आजमाने चाहते है इसलिए वह अपनी बहन को भूत की तरह तैयार होने के लिए कहते है।

View this post on Instagram

#GoodNews ✨ #KokiPoochega 🤫

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

इसी वीडियो में कार्तिक लोगों से अपील करते है और कहते है, ‘चिलचिलाती गर्मी में हमारे घरों के बाहर इन गरीब जीवों के लिए पानी की एक बकेट जरूर रखे और साथ ही कार शुरू करने से पहले कार के नीचे देख ले शायद वहाँ कोई कुत्ता आराम कर रहा हो।

कार्तिक आर्यन की मां ने गाडी मांगी तो उन्होंने अपनी दाढ़ी निकालकर दे दी, देखिये मजेदार वीडियो

इस लॉकडाउन में कार्तिक आर्यन बहुत ही फनी लेकिन महत्वपूर्ण वीडियो फैंस के लिए सांझा कर रहे है। वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन जल्दी ही ‘भूल-भुलैया 2’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी नजर आएंगी।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Mamta Hatle



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , , ,

    Leave a Reply