Love Aaj Kal Sequel: फिल्म से सारा अली खान-कार्तिक आर्यन का ये सीन हुआ लीक, एक्टर का दिखा रेट्रो लुक

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) लव आजकल के सीक्वल (Love Aaj Kal Sequel Leak Video) में नजर आएंगे। इस फिल्म का एक सीन लीक हो चुका है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कार्तिक आर्यन का रेट्रो लुक नजर आ रहा है।

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन (फोटो:इंस्टाग्राम)

सारा अली खान (Sara Ali Khan) जल्द ही 2009 में आई सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म ‘लव आजकल (Love Aaj Kal Sequel)’ के सीक्वल में नजर आएंगे। इसे भी इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है। इसका नाम ‘आज कल’ होगा। इस फिल्म की शूटिंग कुछ वक्त पहले ही पूरी हुई है। ये अगले साल वेलेंटाइन डे के दिन रिलीज होगी। शूटिंग के वक्त सेट से इसकी कई तस्वीरें और वीडियो देखने मिले थे, लेकिन अब इस फिल्म से एक सीन लीक हुआ है।

फिल्म के सीन का ये लीक हुआ वीडियो (Love Aaj Kal Sequel Scene Leak Video) कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan Movies) और सारा के फैन क्लब ने शेयर किया है और ये तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कार्तिक का रेट्रो लुक नजर आ रहा है। वो चेक शर्ट और बेल बॉटम पैंट में दिख रहे हैं। वीडियो में वो कुछ गली के लड़कों के साथ बैठे हैं और उठकर पास की दुकान में जाते हैं। वहां एक लड़की खड़ी नजर आती है, जो सारा अली खान लग रही है। लड़की को दूर से देखकर कार्तिक वापस लौट जाते हैं।

देखिए लव आजकल के सीक्वल से लीक हुआ ये वीडियो…

गौरतलब हो कि इन दिनों सारा अली खान और कार्तिक आर्यन एक दूसरे के साथ काफी वक्त बिताते नजर आ रहे हैं। कुछ वक्त पहले ही सारा के बर्थडे पर कार्तिक बैंकॉक तक पहुंच गए जहां ये एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म कुली नंबर 1 की शूटिंग कर रही थीं। इतना ही नहीं, ये दोनों साथ में कई बार एयरपोर्ट पर भी स्पॉट हुए हैं। बताते चलें कि इस फिल्म के अलावा, कार्तिक आर्यन जल्द ही ‘पति, पत्नी और वो’ और ‘भूल भूलैया 2‘ में नजर आएंगे। कुछ वक्त पहले ही ‘भूल भूलैया 2’ से उनका पहला लुक सामने आया था।

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के बीच बढ़ रही हैं नजदीकियां, लखनऊ के बाद दोनों अब पहुंचे पटौदी हाउस…

यहां देखिए सारा अली खान-कार्तिक आर्यन का लीक किसिंग वीडियो…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।