Katrina Kaif Biography In Hindi
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस की फ़िल्में न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफल हुईं, बल्कि दर्शकों के दिल पर पर राज भी किया। आज इनकी फैन फॉलोइंग दुनिया भर में हैं। वर्तमान समय में कैटरीना भारत की सबसे अधिक पैसे लेने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। फिल्मों के आलावा ये कई बड़ी कंपनियों की एड फिल्म्स भी करती हैं। कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को हांगकांग में हुआ।
कैटरीना की माँ का नाम सुजैन है जिनको सुसन्ना नाम से भी बुलाते है। उनकी माँ ब्रिटेन में वकील और सामाजिक कार्यकर्ता हैं, ये एक चैरिटेबल ट्रस्ट ‘रिलीफ प्रोजेक्ट्स इंडिया’ के नाम से चलाती हैं, जो औरतों और बच्चियों के लिए काम करता है। कैटरीना के बचपन में ही उनके माता पिता मुहम्मद कैफ के बीच तलाक हो चूका था। कैटरीना ने बताया की उनकी माँ ही उनके सभी भाई बहनों की पढ़ाई-लिखाई और पालने की जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से निभाती रही हैं। उनके पिता ने उनके पालन पोषण में कोई मदद नहीं की।
कैटरीना कैफ की बहनें (Katrina Kaif Sisters)
कैटरीना कैफ़ के परिवार में उनके माता पिता के आलावा सात भाई बहन है। कैटरीना कैफ के पिता मोहम्मद कैफ कश्मीरी हैं, किन्तु इन्हें ब्रिटेन की नागरिकता प्राप्त है और वहाँ ये एक सफल व्यापारी हैं। उनके सात भाई बहनों में तीन बड़ी बहन है जिनका नाम स्टेफ़नी जोकि सबसे बड़ी बहन है, क्रिस्टीन और नताशा है। इसके अलावा तीन छोटी बहन मेलिस्सा, सोनिया और इसाबेल है। उनका एक बड़ा भाई है जिसका नाम माईकल है। इसाबेल कैफ़ भी मॉडल और अभिनेत्री है।
कैटरीना कैफ का करियर (Katrina Kaif Career)
कैटरीना कैफ ने महज 14 साल उम्र में ही हवाई में एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लिया और उसे जीता। इसके बाद उन्हें अपने करियर का पहला असाइनमेंट ज्वेलरी का मिला। एक्ट्रेस ने इसके बाद पेशेवर मॉडल के रूप में फ्रीलान्स एजेंसी में काम किया और लंदन फैशन वीक का हिस्सा बन गई। उन्होंने अपना पहला फ़ैशन शो लंदन में किया, जिस दौरान फिल्म मेकर कैजाद गुस्ताद से उनकी मुलाकात हुई और उन्होंने उन्हें अपनी फ़िल्म में कास्ट करने पर विचार किया। उन्होंने अपने द्वारा निर्देशित बूम फ़िल्म में लीड अभिनेत्री का रोल दिया।
कैटरीना कैफ की आने वाली फ़िल्में (Katrina Kaif Upcoming Movies)
कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्मों की बात की जाए तो इस लिस्ट में कई बड़े बजट की फ़िल्में शामिल हैं। टाइगर-3, में सलमान खान और इमरान हाशमी संग स्क्रीन पर एक्शन अवतार में नजर आएंगी। वहीं फ़ोन बूथ में कैटरीना की जोड़ी सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर संग जमेगी। ‘जी ले जरा’ में कैटरीना, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा संग नजर आएंगीं।
रश्मिका मंदाना होंगी रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की फीमेल लीड!
बॉलीवुड और टीवी की ने खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें!