फिल्म भारत की वजह से कैटरीना कैफ का बर्थडे हुआ खास, एक्ट्रेस ने सलमान खान और अक्षय कुमार को लेकर कही ये बात

कैटरीना कैफ का आज 36वां जन्मदिन (Katrina Kaif Birthday) है। वह मुंबई और फिल्मों से दूर अपने परिवार और दोस्तों के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। वह अपने जन्मदिन के मौके पर मैक्सिको की ट्रिप पर गई हुई हैं।

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ( फोटो - मानव/वायरल)

कैटरीना कैफ का आज 36वां जन्मदिन (Katrina Kaif Birthday) है। वह मुंबई और फिल्मों से दूर अपने परिवार और दोस्तों के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। वह अपने जन्मदिन के मौके पर मैक्सिको की ट्रिप पर गई हुई हैं और वहां से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में फिल्म भारत के बाद उनकी लाइफ में आए बदलाव और उनकी आने वाली फिल्म सूर्यवंशी के बारे में बताया।

कैटरीना कैफ की पिछले साल दो फिल्में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और जीरो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुआ। बर्थडे गर्ल ने भारत (Bharat Movie) की सक्सेस से खुश हैं। फिल्म ने काफी अच्छा बिजनेस किया। कैटरीना कैफ ने कहा,’मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला। सलमान खान और अली अब्बास जफर के साथ काम करना हमेशा अच्छा लगता है। भारत हम सभी के लिए बहुत स्पेशल फिल्म रही।’

अच्छी स्क्रिप्ट और इंटरेस्टिंग कैरेक्टर पर फोकस

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) हमेशा अपने गॉर्जियस लुक की केयरिंग करती हैं और उनके पास काफी अच्छे डांस मूव भी हैं। उन्होंने कहा,’मैं हमेशा अपनी पिछली फिल्म से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करती हूं। जीरो और भारत से जिस तरह से मुझे रिस्पांस मिला वह काफी अच्छा रहा। मैं अब अच्छी स्क्रिप्ट और इंटरेस्टिंग आईडिया पर फोकस करना चाहती हूं।’

अक्षय कुमार के  साथ काम करने पर ये कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ इन दिनों रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ पहली बार फिल्म सूर्यवंशी में काम कर रही हैं। इस फिल्म में वह एक बार फिर अक्षय कुमार (AKshay Kumar) के साथ काम कर रही हैं। उन्होंने अपने एक्सपीयरेंस भी साझा किया। उन्होंने कहा,’हमने फिल्म का एक शेड्यूल पूरा किया और यह काफी मजेदार रहा। मैं फिल्म की शूटिंग में दोबारा शामिल होंगी। मैं अभी अपने बर्थडे के लिए फिल्म से ब्रेक ले रही हूं।’

वीडियो में देखिए सलमान खान के फैन ने कैसे की कैटरीना कैफ की बेइज्जती…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।