गणेश चतुर्थी पर सलमान खान के घर पहुंची थीं कैटरीना कैफ, गणपति बप्पा की आरती उतारते हुए वीडियो वायरल

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) 'गणेश चतुर्थी' (Ganesh Chaturthi) पर सलमान खान (Salman Khan) के घर पहुंची थीं। कैटरीना ने खान परिवार के साथ गणपति बप्पा की आरती उतारी। सलमान की बहन अलवीरा खान ने उन्हें आरती उतारना सिखाया।

कैटरीना कैफ 'गणेश चतुर्थी' पर सलमान खान के घर पहुंची थीं। (फोटो- वीडियो ग्रैब)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ‘गणेश चतुर्थी’ (Ganesh Chaturthi) पर अंबानी परिवार के कार्यक्रम में अपनी बहन इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) के साथ पहुंची थीं। वहां जाने से पहले कैटरीना सलमान खान (Salman Khan) के घर गई थीं और वहां उन्होंने सलमान के परिवार के साथ पूजा में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने गणपति बप्पा की आरती उतारी। दबंग खान की बहन अलवीरा ने कैटरीना को आरती उतारना सिखाया।

अलवीरा खान के पति अतुल अग्निहोत्री ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में परिवार के लोग भगवान गणेश की आरती उतार रहे हैं। वीडियो में सलमान खान की मां सलमा खान, बहन अलवीरा खान, अर्पिता खान शर्मा, बहनोई आयुष शर्मा, अतुल अग्निहोत्री, अरहान खान (अरबाज खान के बेटे), कैटरीना कैफ, इसाबेल कैफ, सुनील ग्रोवर सहित खान परिवार के कई सदस्य गणपति महाराज की आरती उतारते दिखाई दे रहे हैं।

अतुल अग्निहोत्री ने यह वीडियो शेयर किया है…

अलवीरा खान अपनी दोस्त कैटरीना कैफ के साथ आरती की थाली पकड़कर उन्हें आरती उतारना सिखाते हुए नजर आईं। वीडियो में सलमान खान नजर नहीं आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 14 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। बताते चलें कि कैटरीना पहले भी कई बार खान परिवार द्वारा गणपति महाराज के स्वागत कार्यक्रम में शिरकत कर चुकी हैं। पिछले साल भी उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।

कैटरीना कैफ की अगली फिल्म होगी ‘सूर्यवंशी’

कैटरीना कैफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह सलमान खान के साथ भारत फिल्म में नजर आई थीं। उनकी अगली फिल्म सूर्यवंशी है। इस फिल्म में उन्हें अक्षय कुमार के अपोजिट कास्ट किया गया है। यह फिल्म अगले साल 27 मार्च को रिलीज हो रही है। रोहित शेट्टी इस फिल्म के डायरेक्टर हैं।

दीपिका पादुकोण से पहले क्या कैटरीना कैफ को फिल्म 83 हुई थी ऑफर? जानिए एक्ट्रेस ने क्या कहा…

सलमान खान की टांग खिंचाई पर कैटरीना कैफ ने दिया ये रिएक्शन, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।