ऋतिक रोशन के साथ फिर दिखेगी कैटरीना कैफ की जोड़ी! 1982 की इस सुपरहिट फिल्म का बन रहा रीमेक

सत्ते पे सत्ता फिल्म (Satte Pe Satte Movie) के रीमेक के लिए ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के नाम पर मुहर लग चुकी है। इस फिल्म की हिरोइन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नहीं बल्कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) हो सकती हैं।

बड़े पर्दे पर ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ की जोड़ी काफी पसंद की जाती है। (फोटो- ट्विटर)

सत्ते पे सत्ता फिल्म (Satte Pe Satte Movie) के रीमेक के लिए रोहित शेट्टी और फराह खान ने हाथ मिलाया है। फिल्म की लीड कास्ट के लिए ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का नाम फाइनल हो चुका है। लीड एक्ट्रेस के लिए पहले दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम सामने आ रहा था, लेकिन अब खबरें हैं कि ऋतिक के अपोजिट फिल्म में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को कास्ट किया जा सकता है।

साल 1982 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर फिल्म सत्ते पे सत्ता उस साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। 38 साल बाद इस फिल्म की रीमेक फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ की जोड़ी को बड़े पर्दे पर काफी पसंद किया जाता है। दोनों ने साथ में ‘बैंग बैंग’ और ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ जैसी हिट फिल्में दी हैं।

खबरें हैं कि फिल्ममेकर्स ने कैटरीना कैफ के नाम को लगभग फाइनल कर लिया है। अब बस उनके नाम का ऐलान होना बाकी है। फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस रोल के लिए कई ए-लिस्ट एक्ट्रेस के नाम पर विचार किया गया था। सत्ते पे सत्ता फिल्म के रीमेक में हेमा मालिनी के किरदार को बखूबी निभाने के लिए एक्ट्रेस के नाम पर मेकर्स को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

मेकर्स का मानना है कि कैटरीना कैफ इस रोल के लिए परफेक्ट हैं। कैटरीना भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म इस साल के अंत तक फ्लोर पर जा सकती है। अगले साल के मध्य में यह फिल्म रिलीज होगी। फिलहाल ऋतिक रोशन इस समय अपनी फिल्म सुपर 30 की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं। कैटरीना कैफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आखिरी फिल्म भारत थी। कैटरीना इस समय सूर्यवंशी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं। यह फिल्म अगले साल 27 मार्च को रिलीज होगी।

जानिए रणबीर कपूर ने कैटरीना कैफ को लेकर क्या कहा…

वीडियो में देखिए सलमान खान के फैन ने कैसे की कैटरीना कैफ की बेइज्जती…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।