बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) बी-टाउन की पॉपुलर हीरोइनों में से एक हैं और निस्संदेह कैटरीना कैफ ने इस स्तर तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। साल 2003 में फिल्म बूम से बॉलीवुड पारी की शरुआत करने वाली कैटरीना के हाथ शुरू में नाकामी लगी लेकिन साल 2005 में बॉलीवुड के दबंग खान उर्फ सलमान खान के अपोजिट मैंने प्यार क्यों किया से उनके बॉलीवुड करियर की नई शुरुआत हो गई। फिल्म बड़े पर्दे पर हिट रही और सलमान-कैटरीना की जोड़ी भी। दोनों के फैंस एक दूसरे को एक साथ देखने के लिए बेताब रहते थे। धीरे-धीरे समय बदलता गया और कैटरीना का बॉलीवुड करियर भी।
जीरो (Jero) में बबीता कुमारी से लेकर फिल्म भारत (Bharat) में सर मैडम के किरदार में अभिनेत्री स्वीकार करती हैं कि उनका काम के प्रति दृष्टिकोण एकदम बदल गया है। वो केवल हालिया काम पर फोकस कर रही हैं और भविष्य में होने वाले किसी भी प्रोजेक्ट के लिए योजनाबद्ध नहीं हैं।
हाल ही में फिल्मफेयर के संपादक, जितेश पिल्लई के साथ एक विशेष बातचीत में, कैटरीना ने उस समय को याद किया जब वो अपने जीवन में सब कुछ हार जैसा महसूस करती थी। जब कैटरीना से ये सवाल किया गया कि पहले के मुकाबले अब उनकी जिन्दगी में चारों ओर सहजता की भावना है। तो इस पर कटरीना ने कहा,
“शायद, मेरे लिए व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से बहुत सारी चीजें बदल गई हैं। जब मेरा आखिरी रिश्ता खत्म हो गया, तो मुझे अपने और अपने जीवन के बारे में बहुत सी चीजों का विश्लेषण करने के लिए मजबूर होना पड़ा। जो होना था, वो हो गया। मुझे याद है कि जनवरी में मैं अपनी फिल्म बार-बार देखो के शूट के लिए थाईलैंड जा रही थी। मेरे दिमाग में केवल यहीं एक बात चल रही थी। खैर, जब आप किसी चीज़ पर अटक जाते हैं, तो यह बहुत परेशान करता है। यह आपको अकेला नहीं छोड़ता। ये केवल दुख देने वाला होता है। मैं हमेशा सोचती थी की कैसे कोई आपको इस स्तर तक परेशान कर सकता है?
उस समय मैंने बहुत कुछ पढ़ा। मैं समझना चाहती थी कि हम इंसान कैसे काम करते हैं। उसके बाद दुनिया के लिए मेरा नजरिया और मेरे सोचने का तरीका पूरी तरह बदल गया।
आगे जब कैटरीना से पूछा गया कि क्या वह इन सबके बाद भी अपने जीवन में शांति बनाती है, जिस पर उन्होंने जवाब दिया,
“कुछ चीजें आपको परेशान कभी भी परेशान कर सकती हैं। लेकिन ठीक है। मैं इसका सामना करती हूं। ऐसे जैसे कमरे में मौजूद कोई भूत आपको घूरता है जब तक कि वह आपसे दूर न हो जाए। एक दिन मैं योग कर रही थी, मेरे शिक्षक ने पूछा, “क्या आप ठीक हैं?” मैंने कहा कि हां मैं ठीक हूं। उसने कहा, “लेकिन तुम रो रहे हो। मैं वास्तव में रोने लगी थी क्यूंकि मैं चीजों को दूर करने की कोशिश कर रही थी।
आपको बता दें कैटरीना कैफ को बी-टाउन की फेमस मैगजीन फिल्मफेयर द्वारा अपने जून कवर पेज के लिए चुना गया है। साथ ही कैटरीना कैफ अपनी फिल्म भारत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। जल्द ही वो अक्षय कुमार के साथ फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाली हैं।
यहां देखिए कैटरीना का लेटेस्ट वीडियो…