बॉलीवुड में खेल और खिलाड़ियों पर केंद्रित फिल्में अक्सर बनती रहती हैं। इस कड़ी में एक और फिल्म ‘पेनल्टी’ (Penalty) का नाम जुड़ गया हैं। इस फिल्म का पहला पोस्टर और टीजर हाल ही में रिलीज हुआ हैं। इसके पोस्टर में एक्टर के के मेनन को फुटबाल के साथ प्रैक्टिस करते हुए दिखाया गया हैं। इस फिल्म में के के मेनन,(Kay Kay Menon) मनजोत सिंह, शशांक अरोड़ा, आकाश दबाड़े, सृष्टी जैन , बिजोथो अंग्जाम , अश्विनी कौशल, मोहित नैन, राघव झिंगरन, लुकराम इस्मिल जैसे कलाकारों का अभिनय देखने को मिलेगा।
फिल्म ‘पेनल्टी’ की कहानी उत्तर-पूर्व भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी इक्कीस वर्षीय लुकराम के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जीवन में आगे बढ़ने और सभी बाधाओं के बावजूद अपने सपनों को हासिल करने के लिए हर तरह के नकारात्मक संघर्षों, नस्लीय भेदभाव आदि से लड़ रहा है। फिल्म धीरे-धीरे भारत में आंतरिक रूप से प्रचलित नस्लीय भेदभाव की एक विशाल परिभाषा बताती है और जैसे-जैसे यह एंड की ओर बढ़ती है, यह उन घटनाओं के विभिन्न अप्रत्याशित मोड़ से गुजरती है। कुल मिलाकर यह फिल्म ‘एक रूप में भारत’ का महत्वपूर्ण संदेश दे जाती है।
फिल्म ‘पेनल्टी’ का निर्माण रुद्राक्ष फिल्म्स और तेनज़ानाइट पिक्चर्स के बैनर तले हुआ है। शुभम सिंह द्वारा निर्देशित पेनल्टी के निर्माता नीलेश सखिया, रितु श्रीवास्तव और आदित्य श्रीवास्तव हैं और संगीतकार सिद्धांत माधव ने बखूबी फिल्म के गीतों को लयबद्ध किया है। फिल्म 26 जुलाई, 2019 को देश में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर इस महीने के आखिरी तक लॉन्च होगा। खेल से जुड़ी फिल्मों की सफलता को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है की यह भी एक सफल फिल्म साबित होगी।
शाहरुख खान का दीवाना है ये मशहूर फुटबॉलर, मैच दिखाने के लिए बुलाया लंदन, देखिए ये तस्वीरें