Kedarnath: सारा अली खान के डेब्यू पर हुआ था बवाल, अब सामने आई ये फोटो

सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फोटो देख जरुर खुश होंगी ये

सारा अली खान नज़र आयीं सुशांत सिंह राजपूत और डायरेक्टर अभिषेक कपूर के साथ

सारा अली खान जल्द ही सुशांत सिंह राजपूत के अपोज़िट बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली हैं| हालाँकि अब कुछ ऐसा हुआ था जिसकी वजह से ऐसा लगता है कि सारा अली खान का डेब्यू रुक जाएगा| इस साल सारा फिल्म ‘केदारनाथ’ से फिल्मों में एंट्री लेने वाली थी| लेकिन लगता है अभी फिल्मों में डेब्यू करने के लिए उन्हें पापड़ बेलना पड़ेगा| जी हां, सुशांत सिंह और सारा अली खान की आने वाली फिल्म केदारनाथ बीच में ही फंसती हुई नज़र आ रही थी|

क्या था मामला

ऐसा कहा जा रहा था कि फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के बीच बात नहीं बन रही| जिस वजह से फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है| हालाँकि इस वजह से अमृता सिंह का गुस्सा सातवें असमान पर चढ़ गया है| अमृता चाहती है कि उनकी बेटी का बॉलीवुड डेब्यू बहुत ही शानदार हो लेकिन बीच में चल रही इन परेशानियों के साथ यह मुमकिन नहीं लग रहा| सारा के डेब्यू को लेकर आ रही परेशानी को लेकर अमृता सिंह और फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर के बीच बहुत ही बहस हुई है|

दरअसल अभिषेक कपूर फिल्म के तीन प्रोड्यूसर्स में से एक हैं लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपनी फिल्म का रिलीज़ डेट खुद ही अनाउंस कर दिया| जिसके बाद बाकी के दो प्रोड्यूसर्स यानी क्रिराज और टी सिरीज़ ने इस फिल्म से हाथ खड़े कर दिए हैं|

दरअसल अभिषेक कपूर ने कहा था कि फिल्म की शूटिंग चार महीने में ही ख़त्म हो जाएगी लेकिन सोलह महीने के बाद भी यह फिल्म अभी पूरी नहीं हो पायी है| यही नहीं बल्कि इस फिल्म के बाद ही सारा किसी और फिल्म को हां कर सकती है| जिस वजह से उनका बॉलीवुड करियर कहीं न कंही दांव पर लग गया है| अब ऐसे में माँ अमृता को गुस्सा तो आयेगा ही ना?

हालाँकि अब हाल में ही सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर और सारा अली खान के साथ अपनी फोटो पोस्ट की है जिससे यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि अब इनकी टीम वापस एकजुट हो गयी है| सभी ने अपने शिकवे-गिले दूर कर लिए हैं|

 

खैर अब ये देखना होगा कि आखिर ये फिल्म कबतक पूरी होगी|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।