बॉक्स ऑफिस पर बजा अक्षय कुमार का डंका, 100 करोड़ क्लब में लगातार शामिल होने वाली चौथी फिल्म बनी केसरी

फिल्म केसरी अक्षय कुमार की लगातार चौथी फिल्म है जिसने 100 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया है। इन फिल्मों में 'टॉयलेटः एक प्रेम कथा', 'पैडमैन', 'गोल्ड' और '2.0' शामिल है।

  |     |     |     |   Updated 
बॉक्स ऑफिस पर बजा अक्षय कुमार का डंका, 100 करोड़ क्लब में लगातार शामिल होने वाली चौथी फिल्म बनी केसरी
फिल्म केसरी के पोस्टर में अक्षय कुमार। (फोटोः इंस्टाग्राम)

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म केसरी ने पहले ही 100 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म ने अब तक 105.86 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही अक्षय कुमार ने फिल्म केसरी ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म केसरी अक्षय कुमार की लगातार चौथी फिल्म है जिसने 100 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया है। इन फिल्मों में ‘टॉयलेटः एक प्रेम कथा’, ‘पैडमैन’, ‘गोल्ड’ और ‘2.0’ शामिल है। हालांकि इससे पहले आई फिल्म ‘रुस्तम’, ‘जॉली एलएलबी 2’ और ‘हाउसफुल 3’ भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल रही है। अक्षय कुमार बॉलीवुड के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी इतनी फिल्में लगातार 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुईं है।

अक्षय कुमार की अधिकतर फिल्म देशभक्ति की अलख जगाती है। फिल्म केसरी भी इसी जोनर की फिल्म है। हालांकि यह एक ऐतिहासिक ड्रामा बायोपिक है। इसके अवाला भी अक्षय कुमार की कॉमेडी और सोशल मैसेज देने वाली जोनर की फिल्मों ने भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल होकर अलग मुकाम हासिल किया है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने केसरी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी।

तरण आदर्श ने बताया कि ‘केसरी‘ ने ओपनिंग डे पर 21.06 करोड़ रुपए का बिजनेस किया, शुक्रवार को 16.76 करोड़ रुपए, शनिवार को 18.75 करोड़ रुपए, रविवार को 21.51 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने वीकेंड पर इस साल की सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म ने पहले चार दिन में 78.07 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके बाद सोमवार को फिल्म ने 8.25 करोड़, मंगलवार को 7.17 करोड़, बुधवार को 6.52 करोड़ और गुरुवार को 5.85 करोड़ की कमाई की। इस तरह फिल्म ने अब तक 105.86 करोड़ रुपए की कमाई की है।

अक्षय कुमार की इन फिल्मों ने की इतनी कमाई

पिछले साल 29 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘2.0’ ने 250 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की। हालांकि ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। यह एक साइंस फिक्शन फिल्म थी। जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत रोबोट के किरदार में थे। फिल्म का बजट इसकी कमाई से अधिक था। 15 अगस्त 2018 को रिलीज हुई फिल्म गोल्ड ने 200 करोड़ से अधिक की कमाई की। 9 फरवरी 2018 में रिलीज हुई फिल्म पैडमैन ने भी 100 करोड़ से अधिक की कमाई की। ये फिल्म महिलाओं के मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं पर आधरित थी।

यहां देखिए अक्षय कुमार ने खुद पर आग लगा कर रैंप पर वॉक किया…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply