तेरी मिट्टी सॉन्ग रिलीजः एयर स्ट्राइक के सवाल पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार बोले- मैं एक्टर हूं, नेता नहीं!

'बैटल ऑफ सारागढ़ी' पर आधारित अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'केसरी' का गाना 'तेरी मिट्टी' रिलीज हो गया है। गाने के रिलीज के दौरान लीड एक्टर्स और मेकर्स वहां मौजूद रहे।

  |     |     |     |   Updated 
तेरी मिट्टी सॉन्ग रिलीजः एयर स्ट्राइक के सवाल पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार बोले- मैं एक्टर हूं, नेता नहीं!
अक्षय और परिणीति की फिल्म 'केसरी' का गाना 'तेरी मिट्टी' रिलीज हो गया है। (फोटो- विरल भयानी/इंस्टाग्राम)

‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ पर आधारित अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘केसरी’ 21 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म की रिलीज से 5 दिन पहले गाना ‘तेरी मिट्टी’ रिलीज किया गया। गाना देशभक्ति से ओतप्रोत है। मनोज मुंतशिर ने इस गाने को लिखा है और बी प्राक और आर्को ने इसे अपनी आवाज से सजाया है। गाने के रिलीज इवेंट में अक्षय और परिणीति के अलावा फिल्ममेकर्स भी मौजूद रहे। इस दौरान जब देश, राजनीति और भारतीय सेना से जुड़ा एक सवाल अक्षय कुमार से पूछा गया तो उन्होंने इसपर जवाब देने से इंकार कर दिया।

अक्षय कुमार से जब पूछा गया कि देश में जो सवाल इस समय सरकार से करने चाहिए वह सेना से किए जा रहे हैं, आप इस बारे में क्या कहेंगे। अक्षय कुमार ने जवाब देते हुए कहा, ‘मैं नेता नहीं हूं, मैं एक्टर हूं तो मैं समझता हूं कि मैं आपके सवाल का जवाब नहीं दे सकता।’

फिल्म के बारे में बताते हुए अक्षय ने कहा, ‘इस तरह की ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा कौन नहीं बनना चाहेगा। देश के वीर जांबाजों पर बेस्ड इस फिल्म को मैं हर हाल में करना चाहता था। मैंने इस फिल्म के बारे में जब सुना, स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैं बहुत एक्साइटेड था। मैंने इस फिल्म के लिए स्क्रिप्ट के अलावा गूगल की भी मदद ली।’

‘मेरे पिता भी आर्मी में थे’

अक्षय कुमार ने आगे कहा, ‘मेरे पिता भी आर्मी में थे। ये कहानी भी सोल्जर्स की है। मैं जब ये फिल्म कर रहा था तो अंदर से ही फील आती थी और ऐसी-ऐसी चीजें हैं इस फिल्म के अंदर जोकि मैं विश्वास नहीं कर सकता कि लोग ऐसे भी होते हैं। आप सोच सकते हैं कि 21 सिख एक किले के अंदर हैं और उन्हें पता है कि बाहर 10 हजार लोग खड़े हैं उन्हें मारने के लिए। मौत तो निश्चित है, लेकिन फिर भी अपने देश के लिए, अपने सम्मान के लिए, अपने गुरुओं के लिए ये लोग लड़े।’

‘पगड़ी पहनने के पीछे साइंटिफिक रीजन है’

फिल्म में हवलदार ईश्वर सिंह के किरदार के लिए तैयारी की यादें साझा करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, ‘करीब एक-सवा किलो की पग थी और 4-5 किलो की तलवार थी। उस समय जो वो लोग तलवार पकड़ते थे 20-22 किलो की तलवार होती थी क्योंकि वो लोग असली घी खाते थे। जब पगड़ी सिर पर होती है तो आपकी रीढ़ की हड्डी सीधी हो जाती है। आप अलर्ट हो जाते हैं। मैं तो ये कहूंगा कि इसके पीछे एक साइंटिफिक रीजन है।’

डायरेक्टर से सैकड़ों सवाल पूछती थीं परिणीति

इस दौरान परिणीति चोपड़ा ने बताया कि वह हर दिन फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले डायरेक्टर अनुराग सिंह से सैकड़ों सवाल पूछती थीं क्योंकि वह अपने किरदार के साथ जरा भी छेड़छाड़ नहीं करना चाहती थीं। फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने कहा, ‘अक्षय कुमार अगर इस फिल्म के लिए न कह देते तो ये फिल्म कभी नहीं बनती।’

फिल्म ‘केसरी’ का गाना ‘तेरी मिट्टी’ रिलीज हो गया है…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply