खानदानी शफाखाना के सब्जेक्ट पर बोले वरुण शर्मा- बच्चे इस ज्ञान के लिए मां-बाप से पहले गूगल के पास जाते हैं

खानदानी शफाखाना फिल्म (Khandaani Shafakhana Movie) में नजर आने वाले अभिनेता वरुण शर्मा (Varun Sharma) सेक्स एजुकेशन को लेकर क्या सोचते हैं, दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस बात का खुलासा किया।

खानदानी शफाखाना फिल्म 2 अगस्त को रिलीज हो रही है। (फोटो- हिंदी रश)

खानदानी शफाखाना फिल्म (Khandaani Shafakhana Movie) 2 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), बादशाह (Badshah) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए मंगलवार को राजधानी दिल्ली पहुंची। इस दौरान तीनों कलाकारों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को अपनी फिल्म के बारे में बताया और पत्रकारों के तमाम सवालों के जवाब दिए।

वरुण शर्मा से जब बच्चों को सेक्स एजुकेशन दिए जाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है बच्चों को इसकी जानकारी दी जानी चाहिए। मेरे हिसाब से कोई भी चीज होती है तो पहले मां-बाप से शेयर कर लीजिए और पूछ लीजिए और गूगल से बाद में। अब पूरा चेंज हो गया है। अब आप गूगल से पहले पूछते हैं और मां-बाप से बाद में। मेरे हिसाब से वो जो स्विच है वो वापस वैसा ही होना चाहिए। जब गूगल नहीं था तब मां-बाप ही सबके गूगल थे और मुझे लगता है कि आज भी सबसे बड़े गूगल मां-बाप ही हैं किसी भी बच्चे के लिए।’

बताते चलें कि खानदानी शफाखाना फिल्म (Khandaani Shafakhana Movie Release Date) में सोनाक्षी सिन्हा बेबी बेदी नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिसे मजबूरन अपने मामा का सेक्स क्लीनिक चलाना पड़ता है। इस दौरान उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पंजाबी सिंगर-रैपर बादशाह इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में भी वह मशहूर सिंगर का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में अन्नू कपूर, कुलभूषण खरबंदा, नादिरा बब्बर और प्रियांश जोरा अहम किरदारों में हैं।

अभिनेता वरुण शर्मा की फिल्म अर्जुन पटियाला हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म में वरुण के साथ दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन भी लीड रोल में हैं। उनकी फिल्म ने चार दिनों में 5.65 करोड़ रुपये कमाए है।

सोनाक्षी सिन्हा ने कहा- एक सेलिब्रिटी को डेट कर चुकी हूं और किसी को पता ही नहीं चला

देखिए खानदानी शफाखाना फिल्म का दूसरा ट्रेलर…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।