खतरों के खिलाड़ी सीज़न 9 के विनर के नाम का हुआ खुलासा? नाम जानकर दंग रह जायेंगे आप

खतरों के खिलाड़ी सीज़न 9 के फिनाले से पहले ही हुआ विनर का खुलासा, यहां पढ़ें रोहित शेट्टी के इस शो में कौन बना खतरों का सबसे बड़ा खिलाड़ी?

खतरों के खिलाड़ी कंटेस्टेंट्स (इंस्टाग्राम)

खतरों के खिलाड़ी 9 का फिनाले अब एकदम नजदीक है। लेकिन इससे पहले इस शो के विनर का नाम लीक हो गया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने खतरों के खिलाडी का 9वां सीज़न अपने नाम कर लिया है|जी हाँ! खतरों के खिलाड़ी सीज़न 9 का फिनाले पहले ही अर्जेंटीना में शूट किया जा चुका है और कथित तौर पर डांस प्लस 4 के जज पुनीत पाठक ने स्टंट बेस्ड रियलिटी शो जीत लिया है। पूरे शो को अर्जेंटीना में शूट किया गया है और फाइनलिस्ट इस शो को जीतने के लिए अपनी बेस्ट परफॉरमेंस देते हुए नज़र आने वाले हैं| इससे पहले, रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि खतरों के खिलाडी सीज़न 9 में टॉप 3 में पुनीत पाठक, रिधिमा पंडित और आदित्य नारायण पहुंचे थे| लेकिन पुनीत ने इन दोनों को हराकर ये शो जीत लिया| ये तीनों प्रतियोगी खिताब जीतने के लिए कुछ साहसी स्टंट करते हुए नज़र आने वाले हैं| फिनाले एपिसोड आपको अपनी कुर्सी से चिपकाए रखेगा|

पुनीत पाठक ख़तरों के खिलाड़ी 9 पर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं ऐसे में विनर के तौर पर उनका नाम अगर सामने आया है तो ये कोई आश्चर्य नहीं है|

इस हफ्ते, एली गोनी और आदित्य नारायण ने वाइल्ड-कार्ड प्रतियोगियों के रूप में इस शो में एंट्री ली थी| वहीँ विकास गुप्ता को शो से बाहर कर दिया गया। रोहित शेट्टी ने स्टंट से पहले इंजेक्शन लेने के लिए विकास को अयोग्य ठहराया क्योंकि वह किसी भी कंटेस्टेंट की लाइफ को के जीवन को जोखिम में नहीं डालना चाहते। यहां देखिये खतरों के खिलाड़ी का वीडियो-

खतरों के खिलाड़ी का प्रीमियर इस साल 5 जनवरी को हुआ था और तब से ये शो टीआरपी रेटिंग्स में टॉप पर बना हुआ है| ये रियलिटी शो पिछले पांच हफ्तों से टीआरपी रेटिंग लिस्ट में नंबर वन पर है| बार्क इंडिया के अनुसार, पिछले हफ्ते यह सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो था और 8 मिलियन से अधिक लोगों ने इसे देखा था|

यहां देखिये वीडियो-

क्या आप खतरों के खिलाड़ी के विनर के नाम से सहमत हैं? नीचे कमेंट्स में बताइये|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।