‘खट्टा मीठा’ और ‘खूबसूरत’ जैसी फिल्मों में पहचान बनाने वाले एक्टर रंजीत चौधरी का 64 वर्ष की उम्र में निधन

बॉलीवुड एक्टर रंजीत चौधरी (Ranjit Chowdhry) का कल यानी 15 अप्रैल को निधन हो गया है। उन्होंने बॉलीवुड सुपरहिट फिल्म जैसे खट्टा मीठा' (Khatta Meetha), 'खूबसूरत' (Khoobsurat) और भी कई फिल्मों में अहम् किरदार निभाया था।

  |     |     |     |   Published 
‘खट्टा मीठा’ और ‘खूबसूरत’ जैसी फिल्मों में पहचान बनाने वाले एक्टर रंजीत चौधरी का 64 वर्ष की उम्र में निधन
रंजीत चौधरी की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्टर रंजीत चौधरी (Ranjit Chowdhry) का कल यानी 15 अप्रैल को निधन हो गया है। उन्होंने बॉलीवुड सुपरहिट फिल्म जैसे खट्टा मीठा’ (Khatta Meetha), ‘खूबसूरत’ (Khoobsurat) और भी कई फिल्मों में अहम् किरदार निभाया था। रंजीत की निधन की खबर उनकी बहन सोशल मीडिया के जरिये पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने लिखा हैं कि लोखड़ौन के बाद 5 मई को एक सभा आयोजित की जाएगी।

रंजीत चौधरी के निधन पर कई बॉलीवुड कलाकारों ने भी शोक जताया है। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राहुल ढोलकिया (Rahul Dholakia) ने भी रंजीत चौधरी (Ranjit Chowdhry) के निधन पर ट्वीट किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। राहुल ढोलकिया ने अपने ट्वीट में रंजीत को याद करते हुए लिखा, “रंजीत चौधरी के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ। उनकी फिल्मों का काफी बड़ा फैन था। शानदार कॉमिक टाइमिंग और जबरदस्त एक्टर। खट्टा मीठा, खूबसूरत, लोनली इन अमेरिका, सैम एंड मी। वह हमारे शो नया अंदाज में पहले जज भी थे।”

बता दें, एक्टर रंजीत चौधरी (Ranjit Chowdhry) का जन्म 19 सितंबर, 1955 मे हुआ था। वह फिल्मों, टेलीविजन और थिएटर में अपने बेहतरीन काम के लिए काफी जाने जाते थे। रंजीत चौथरी ने 1978 में फिल्म ‘खट्टा मीठा’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह बातों बातों में और ‘खूबसूरत’ में भी नजर आए थे।

इन फिल्मों में रंजीत के किरदार को काफी सराहा गया था। एक एक्टर होने के साथ-साथ रंजीत चौथरी बेहतरीन लेखक भी थे। उन्होंने सैम एंड मी का स्क्रीन प्ले लिखा और उसमें एक्ट भी किया था।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Mamta Hatle



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , , ,

    Leave a Reply