Kiara Advani: डब्बू रत्नानी को सोशल मीडिया पर फोटो चोरी के लिए खूब ट्रोल किया गया, जिसका जवाब अब उन्होंने दिया

Dabbu ratnani calendar 2020: बॉलीवुड सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी हर साल अपना एक कैलेंडर लॉन्च करते है। इस सालभी डब्बू के कैलेंडर 2020 की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। अब इतना ट्रोल होने के बाद डब्बू रत्नानी ने तस्वीरों को लेकर सफाई दी है

डब्बो रत्नानी कैलेंडर 2020

Dabbu ratnani calendar 2020: बॉलीवुड सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी हर साल अपना एक कैलेंडर लॉन्च करते है। फिल्मी सितारों के साथ कैलेंडर बनाने का यह उनका 21वां साल है और इस बार इसमें उन्होंने 14 सितारों को यूनिक एंगल से कैमरे में कैद किया है। इस सालभी डब्बू के कैलेंडर 2020 की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और जब से तस्वीरें सामने आई हैं बस तभी से सोशल मीडिया पर तूफान सा आगया है यूजर कई तस्वीरों को लेकर डब्बू रत्नानी को जमकर ट्रोल कर रहे है। तस्वीरों की चर्चा हर तरफ हो रही है। इस कैलेंडर फोटोशूट से बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की टॉपलेस फोटो काफी वायरल हुई। जहां कई लोगों ने उनका मजाक बनाया तो वहीं बाकियों ने इस फोटो पर चोरी का इल्जाम भी लगाया गया।

बता दे, किआरा अडवाणी की तस्वीर इंटरनेशनल फोटोग्राफर मैरी बर्श के किए एक फोटोशूट से खूब तुलना हुई, जिसके साथ ही डब्बू रत्नानी को जमकर ट्रोल भी किया गया। इतना ही नहीं मैरी बर्श ने खुद भी इस फोटो पर सवाल उठाए। कई दिनों से चल रहे इस विवाद पर आखिरकार अब डब्बू रत्नानी ने सफाई दे दी है।

अब ट्रोलर्स को जवाब देते हुए डब्बू ने बता दिया है कि उन्होंने मैरी बर्श या किसी और के आइडिया को चोरी नहीं किया। बल्कि उन्होनें 2002 में आए अपने कैलेंडर से तब्बू के बोल्ड लुक को रीक्रिएट किया है। डब्बू ने तब्बू के फोटोशूट की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘तब्बू का ये सदाबहार और बेहद खूबसूरत फोटो मैंने 2001 में लिया था और मेरे 2002 के कैलेंडर में ये फीचर हुआ था।

यह भी पढ़े: Thappad: तापसी पन्नू ने बताया फिल्म थप्पड़ की शूटिंग खत्म होने के बाद भी नॉर्मल होने में लगा काफी वक्त

डब्बू रत्नानी ने आगे सफाई देते हुए लिखा- ‘2020 के कैलेंडर में कियारा आडवाणी के पत्ते के साथ लिए गए जबरदस्त फोटो के बारे में कई बातें बन रही हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। तो मैं बता दूं अगर मैं अपना कैमरा दोबारा इस्तेमाल कर सकता हूं तो अपने कॉन्सेप्ट को भी दोबारा इस्तेमाल कर सकता हूं।

अगर ये बात ट्रोल्स को पसंद नहीं आती है तो मैं मानता हूं कि मैंने चोरी की। लेकिन किसी और के आईडिया की चोरी नहीं मैंने खुदकी चोरी की। आगे डब्बू रत्नानी ने अपने सपोटर्स को उनपर विश्वास रखने के लिए धन्यवाद दिया। डब्बू ने कहा कि यही बात उनके लिए मायने रखती है।

बता दें कि कियारा आडवाणी के अलावा टाइगर श्रॉफ, सनी लियोनी, ऋतिक रोशन, विद्या बालन, जॉन अब्राहम, विक्की कौशल और वरुण धवन सहित अन्य बॉलीवुड स्टार्स ने डब्बू रत्नानी के कैलेंडर 2020 के फोटोशूट करवाया है।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: