कियारा आडवाणी के डांस में दिखी अभिनेत्री मधुबाला की झलक, ये लुक पाने के लिए की इतनी मेहनत!

फिल्म 'कलंक' के सॉन्ग 'फर्स्ट क्लास' में कियारा आडवाणी का लुक लेजेंडरी एक्ट्रेस मधुबाला की तरह दिख रहा है। कियारा खुद भी मधुबाला की बहुत बड़ी फैन हैं। इस सॉन्ग के लिए वह अपनी फेवरेट एक्ट्रेस से काफी प्रेरित हुईं।

फिल्म कलंक के एक सॉन्ग में कियारा आडवाणी। (फोटोः पीआर)

आलिया भट्ट और वरुण धवन सहित मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ का हाल ही में आए ‘फर्स्ट क्लास’ सॉन्ग लोगों की जुबां पर चढ़ गया है, लेकिन इस सॉन्ग में कियारा आडवाणी भी बेहद सुंदर दिखाई दे रही हैं। इस सॉन्ग में वरुण धवन पर फिल्माया गया है लेकिन कियारा आडवाणी ने स्पेशल अपीयरेंस दिया है। इस सॉन्ग को लोगों से  काफी प्रोत्साहन मिल रहा  है। इस सॉन्ग में कियारा आडवाणी देसी अवतार में दिखीं और खूबसूरत डांस मूल के लिए लोगों से सराहना बटोर रही हैं।

इस सॉन्ग में कियारा आडवाणी का लुक लेजेंडरी एक्ट्रेस मधुबाला की तरह दिख रहा है। कियारा खुद भी मधुबाला की बहुत बड़ी फैन हैं। इस सॉन्ग के लिए वह अपनी फेवरेट एक्ट्रेस से काफी प्रेरित हुईं। उन्होंने इस गाने की शूटिंग करने से पहले मधुबाला के डांस के वीडियों देखे और उस तरह की प्रैक्टिस करने में समय बिताया। इसके बाद उन्होंने वरुण धवन के साथ इस सॉन्ग में डांस किया, जिसे कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने कोरियाग्राफ किया।

देखे मधुबाला के वीडियो

हम कह सकते हैं कि कियारा आडवाणी की मेहनत रंग लाई। इस डांस में वह सुंदर ही नहीं, बल्कि उनके डांस करने की कला और एक्प्रेशन लोगों पर प्रभाव डालती है। कियारा आडवाणी का इस पर कहना है कि मधुबाला भारतीय सिनेमा की प्रेरित करने वाली और आइकॉनिक एक्ट्रेस हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें यह रोल उनके लुक की वजह से मिला। उन्होंने डांस करने के लिए मधुबाला के कई वीडियो देखे और उसमें कुछ मूव को लिए। इतना ही उन्होंने अपने लुक के लिए मनीष को क्रेडिट दिया।

इस फिल्म से किया डेब्यू

आपको बता दें कि कियारा आडवाणी ने फिल्म ‘फगली’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन ये फिल्म कुछ कमाल नहीं कर पाई। कियारा आडवाणी को फिल्म ‘एम. एस. धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ से पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने ‘मशीन’ और ‘लस्ट स्टोरीज’ में काम किया। इसके अलावा उन्होंने दो तेलुगु फिल्मों में काम किया। इन दोनों मे फिल्मों में उन्होंने दक्षिण सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू और राम चरण के साथ काम किया।

डवाणी के डांस को देखकर आलिया भट्ट ने क्या कहा…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।