‘लस्ट स्टोरीज़’ में कियारा आडवाणी के मास्टरबेशन सीन से मचा था बवाल, अब एक्ट्रेस ने खोला सीन का राज

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इस समय अपनी अगली फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh Movie) के प्रमोशन में बिजी हैं। नेहा धूपिया (Neha Dhupia) के चैट शो में कियारा ने 'लस्ट स्टोरीज़' के मास्टरबेशन सीन से जुड़ा राज खोला।

'लस्ट स्टोरीज़' में कियारा आडवाणी ने मास्टरबेशन सीन दिया था। (फोटो- वीडियो ग्रैब)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपनी फिल्म ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh Movie) में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 21 जून को रिलीज हो रही है। कियारा और शाहिद इस समय फिल्म के धुआंधार प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनों नेहा धूपिया (Neha Dhupia) के चैट शो में पहुंचे थे, जहां कियारा ने ‘लस्ट स्टोरीज़’ के मास्टरबेशन सीन के बारे में खुलकर बात की।

कियारा आडवाणी ने बताया कि करण जौहर ने उनकी काफी मदद की थी। कियारा ने कहा, ‘करण जौहर ने मुझे दिखाया कि यह सब कैसे करना है, लेकिन उस सीन के बारे में नहीं। वो चाहते थे कि मैं बेहिचक हो जाऊं। मास्टरबेशन सीन के दौरान उन्होंने सेट पर काफी कम यूनिट रखी। वो नहीं चाहते थे कि मुझे हंसी आए।’

कियारा ने आगे कहा, ‘उस सीन से एक रात पहले मैं बहुत नर्वस थी। हकीकत में मैंने गूगल पर जाकर सर्च किया था कि लोग वाइब्रेटर का इस्तेमाल कैसे करते हैं। मैंने कुछ फिल्मों के सीन देखे। ‘द अगली ट्रूथ’ फिल्म का भी सीन देखा। करण जौहर ने मुझसे कहा था कि इस सीन को सही से करो। ये बिल्कुल असली दिखना चाहिए। अब सिर्फ अपनी आंखों से बोलो।’

कियारा आडवाणी (Kiara Advani Kabir Singh Movie) आगे कहती हैं कि उनके परिवार ने भी इस सीन को देखा था। हर किसी को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई। फिल्म साइन करने से पहले उनकी फैमिली को इस बारे में पूरी जानकारी थी। बताते चलें कि ‘कबीर सिंह’ फिल्म के बाद कियारा इस साल ‘गुड न्यूज’ फिल्म (Good News Movie) में भी नजर आएंगी।

सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रिलेशनशिप में होने पर क्या बोलीं कियारा आडवाणी

देखिए शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ का गाना ‘बेख्याली’…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।