महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद ब्रिटिश राजशाही के नियम कहते हैं कि सम्राट या महारानी की मृत्यु के तुरंत बाद नया राजा सिंहासन का हकदार होता है. इसका मतलब है कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सबसे बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स, उनकी मृत्यु के तुरंत बाद राजा बन गए. हालांकि, चार्ल्स के औपचारिक राज्याभिषेक में यह महीनों या उससे भी अधिक समय लग सकता है. बता दें कि चार्ल्स (King Charles) का बॉलीवुड से भी गहरा नाता रहा हैं. 80 के दशक में चार्ल्स (King Charles) भारत के दौरे पर आए थे इस दौरान एक ऐसा किस्सा हुआ था. जो आग कि तरह हर जगह फैल गया था.
तो चलीए आज हम आपको बताते है उस किस्से के बारे में
दरअसल, सन 80 के दशक में चार्ल्स (King Charles) भारत के दौरे पर आए थे. इस दैरान मुंबई विजिट के समय उन्होंने फिल्मों की शूटिंग देखने की इच्छा ज़ाहिर की थी. जिसके बाद चार्ल्स को आनन-फानन में एक स्टूडियो में ले जाया गया. जहां पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) की फिल्म ‘आहिस्ता-आहिस्ता’ की शूटिंग चल रही थी.यह भी पढ़ें: KRK: बॉलीवुड को गालियां देने वाले केआरके को नहीं मिली राहत, जेल में काटेंगी और भी रातें
80 के दशक की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस
वहीं पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) 80 के दशक की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हुआ करती थी. हर डायरेक्टर पद्मिनी कोल्हापुरी (Padmini Kolhapure) के साथ काम करना चहता था. उस समय उनपर सबकी नजर बनी रहती थी. ऐसे में जब पद्मिनी कोल्हापुरे के सेट पर चार्ल्स (King Charles) की एंट्री हुई तो इसे देख पद्मिनी बहुत एक्साइटेड हो गईं और खुद को संभाल नहीं पाई.यह भी पढ़ें: Brahmastra Twitter Review: ब्रह्मास्त्र को मिल रहा है लोगों का ऐसा रिएक्शन, आलिया और रणबीर का चला जादू
प्रिंस चार्ल्स सेट पर पहुंचे तो
जैसे ही चार्ल्स (King Charles) सेट पर पहुंचे तो पहले उनकी आरती की गई और फिर वह सेट पर एक एक कर सबसे मिलने लगे. जब वह पद्मिनी कोल्हापुरी (Padmini Kolhapure) के पास पहुंचे तो एक्ट्रेस से रहा नहीं गया और वह तुरंत उनके गले लग गईं और उन्हें गाल पर किस कर डाला. इसके बाद पद्मिनी ने उन्हें स्वागत माला पहनाई. लेकिन पद्मिनी कोल्हापुरे ये हरकत आग कि तरह पूरे देश में फैल गई. बात ब्रिटेन तक जा पहुंची. क्योकि उस समय किसी को किस करना आम बात नहीं माना जाता था और ऐसे मे पद्मिनी कोल्हापुरी (Padmini Kolhapure) ने मीडिया की मौजूदगी में चार्ल्स (King Charles) को किस कर डाला था
पद्मिनी काफी शर्मिंदा थी
इस घटना के कई सालो बाद पद्मिनी (Padmini Kolhapure) ने एक इंटरव्यू में कहा थी कि वह उस घटना के बाद मैं काफी शर्मिंदा थी.’उन्होंने 2013 में टीओआई को बताया एक बार मैं लंदन छुट्टियों पर गई थी. तभी वहां ब्रिटिश इमिग्रेशन से एक ऑफिसर मेरे पास आया और मुझसे पूछा- क्या आप वहीं हैं जिन्होंने प्रिंस चार्ल्स को किस किया था? ये सुनते ही मैं बहुत शर्मिंदा हो गई थी.
यह भी पढ़ें: इंडिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के समर्थन में आई ऋचा चड्ढा, ट्रोलर्स को सुनाई खूब खरी खोटी
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: